काली मिर्च के टोटके जिनको करने से बदल जाएगा आपका भाग्य
काली मिर्च को उपयोग यूं तो हम खाना तीखा करने के लिए अक्सर किया करते हैं पर क्या आपको मालूम है इसका प्रयोग आप टोना टोटके करने में भी कर सकते हैं । काली मिर्च के प्रयोग से आप तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं आइए आज जानते हैं काली मिर्च के ऐसे ही कुछ
काली मिर्च को उपयोग यूं तो हम खाना तीखा करने के लिए अक्सर किया करते हैं पर क्या आपको मालूम है इसका प्रयोग आप टोना टोटके करने में भी कर सकते हैं । काली मिर्च के प्रयोग से आप तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं आइए आज जानते हैं काली मिर्च के ऐसे ही कुछ उपायों को जिनके प्रयोग से बदला जा सकेगा आपके भाग्य को
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ध्यान रखें इन बातों का : जानें
काली मिर्च के टोटके –
- काली मिर्च के प्रयोग से आपके द्वारा कुछ प्रभावी उपाय करने चाहिए इसके लिए आपको हींग ,कपूर, काली मिर्च को लेना होगा, इनको लेने की मात्रा पांच ग्राम हो, इन सबके चूर्ण को गोलियां आपको बनानी होंगी । और फिर उस एक गोली के दो हिस्से कर एक हिस्से की धूनी सुबह और दूसरे हिस्से की धूनी शाम को देनी होगी।
- काली मिर्च के सात – आठ दाने लेकर घर के किसी कोने में रखकर जला दें। इससे आपके घर के अंदर मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद मिलेगी।
- अगर आपके ऊपर शानि का प्रभाव है तो आपको खाने बाद काली और काला नमक का सेवन करना चाहिए। इससे आपके ऊपर मौजूद शानि का प्रभाव कम होगा।
-
शानि के प्रभाव को आपकी जिंदगी से दूर करने के लिए आपको काले कपड़े में काल मिर्च रखकर और कुछ पैसे रखकर उसे दान करना चाहिए ।

