Samachar Nama
×

सुपारी के अचूक टोटके दिलाएंगे हर परेशानी से छुटकारा 

Do these remedies of betel nut to get money and success

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में सुपारी को बेहद पवित्र और पूजनीय माना गया हैं इसे गौरी गणेश का स्वरूप बताया गया हैं मान्यता है कि हर धार्मिक कार्य और अनुष्ठान में सुपारी का प्रयोग किया जाता हैं। बिना सुपारी पूजा पाठ पूर्ण नहीं माना जाता हैं लेकिन सुपारी जितनी धार्मिक तौर पर महत्वपूर्ण मानी जाती हैं उतना ही इसे ज्योतिष में भी अहम बताया गया हैं।

Do these remedies of betel nut to get money and success

ज्योतिषशास्त्र में सुपारी से जुड़े कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से जीवन की कई समस्याओं का निवारण हो जाता है साथ ही साथ ये ग्रह दशा को भी ठीक करती हैं तो आज हम आपको सुपारी के आसान और अचूक उपाय बता रहे हैं जिन्हें करने से धन की कमी व अन्य परेशानियों से मुक्ति मिल सकती हैं तो आइए जानते हैं। 

Do these remedies of betel nut to get money and success

सुपारी के आसान उपाय—
अगर आप आर्थिक तंगी को झेल रहे हैं या फिर कर्ज का बोझ दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा हैं तो ऐसे में आप विधि पूर्वक भगवान श्री गणेश की पूजा करें और पूजा में सुपारी का प्रयोग जरूर करें अब इस सुपारी को लाल या पीले वस्त्र में बांधकर तिजोरी व धन रखने वाली जगह पर रख दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से धन आगमन के मार्ग खुल जाते हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती हैं।

Do these remedies of betel nut to get money and success

इसके अलावा अगर आपके कार्य सिद्ध नहीं हो रहे हैं तो ऐसे में किसी महत्वपूर्ण कार्य में जाने से पहले सुपारी और दो लौंग को लाल वस्त्र में बांधकर भगवान गणेश के समक्ष अर्पित करें अब इस वस्त्र को अपने साथ लेकर जाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से बिना बाधा के हर काम पूरा हो जाएगा। 

Do these remedies of betel nut to get money and success

Share this story