Samachar Nama
×

अगर घर में रखा हैं शालिग्राम तो जान लें इससे जुड़े कुछ नियम, वरना बर्बाद हो जाएगी जिंदगी

Shaligram worship method follow these special reles otherwise it may be harmful for life

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूजा पाठ को विशेष माना गया हैं वही शालिग्राम को भगवान विष्णु का ही स्वरूप माना जाता हैं इसकी पूजा में विशेष सावधानी रखनी चाहिए। काले रंग का गोल और चिकना दिखने वाले पत्थर को शालिग्राम के रूप में जाना जाता हैं जिस घर में यह मौजूद होता हैं

Shaligram worship method follow these special reles otherwise it may be harmful for life

वहां विष्णु की विशेष कृपा रहती हैं साथ ही घर में खुशहाली भी बनी रहती हैं शालीग्राम की पूजा में विशेष सतर्कता बरतना चाहिए वरना दोष लगता हैं इतना ही नहीं इस दोष से खुशहाल जीवन भी बर्बाद हो जाती हैं अगर आप भी अपने घर में शालिग्राम रखें हैं तो कुछ खास बातों का जरूर ध्यान रखें, तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Shaligram worship method follow these special reles otherwise it may be harmful for life

शालिग्राम के केवल अपनी मेहनत की कमाई से खरीदकर घर में रखना चाहिए इसे न तो किसी शादीशुदा व्यक्ति से लेना चाहिए और न ही किसी गृहस्थ को देना चाहिए अगर कोई संत या पंडित इसे दे तो लेकर घर में रख सकते हैं अगर घर में शालिग्राम है और इसे पवित्रता से नहीं रख पा रहे हैं

Shaligram worship method follow these special reles otherwise it may be harmful for life

तो किसी मंदिर में या किसी नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए वरना घर से खुशहाली हमेशा के लिए चली जाती हैं शालिग्राम पर अक्षत चढ़ाना निषेध माना गया हैं इसलिए इस पर अक्षत नहीं चढ़ाएं। विशेष स्थिति में अक्षत को पीले रंग से रंगकर ही चढ़ाएं। 

Shaligram worship method follow these special reles otherwise it may be harmful for life

 शालिग्राम की पूजा नियमित तौर पर करनी चाहिए शालिग्राम भगवान की पूजा का क्रम टूटने से अशुभ प्रभाव पड़ता हैं शालिग्राम की पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग जरूर करना चाहिए। मूर्तियों की पूजा की परंपरा बहुत पुरानी हैं मूर्ति पूजा से पहले प्रतीक के तौर पर शिवलिंग, शंख, शालिगाम की पूजा की जाती थी। शालिग्राम भी शिवलिंग की तरह ही दुर्लभ हैं। यह अधिकांश रूप से नेपाल में मिलता हैं। नेपाल का मुक्तिनाथ इलाका, काली गण्डकी नदी का इलाका इसके लिए प्रसि​द्ध हैं नेपाल के मुक्तिनाथ में शालिग्राम मंदिर भी हैं। 
Shaligram worship method follow these special reles otherwise it may be harmful for life

Share this story