Samachar Nama
×

ये भाग्यशाली राशियां बनाती है राधा कृष्ण की जोड़ी, सात जन्मों का होता है बंधन 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: राधा कृष्ण का प्रेम ​दुनिया में सबसे निराला है और मानव जीवन के लिए ये एक पवित्र मिसाल है। राधा कृष्ण के जैसी जो​ड़ी सभी चाहते हैं लेकिन ऐसा सभी के लिए मुमकिन नहीं है। तो आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी भाग्यशाली राशियों के बारे में बता रहे हैं जो एक साथ मिलकर राधा कृष्ण जैसी जोड़ी बनाती है ऐसे में इन जोड़ियों का विवाह बंधन सात जन्मों के लिए होता है। तो आज हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में बता रहे हैं। 

Perfect couple as per zodiac signs

मेष और कुंभ राशि—
ज्योतिषशास्त्र में मेष और कुंभ राशि को एक अच्छा मैच माना जाता है दोनों एक दूसरे को समझने वाली राशियां हैं। ये राशि रोमांटिक भी है और लाइफ में एडवेंचर करना पंसद करते हैं। इन्हें एक दूसरे के साथ वक्त बिताना भी पंसद होता है। इन दोनों राशियों के जातक एक दूसरे से ताल मेल बैठना अच्छी तरह जानते हैं यही कारण हैं कि इनके साथ होने पर जीवन सरल और खुशहाल हो जाता है। 

Perfect couple as per zodiac signs

वृषभ और कन्या राशि—
अगर ये दोनों राशियां एक साथ मिल जाए तो एक परफेक्ट कपल तैयार होता है। इस राशि के जातक एक दूसरे का मान सम्मान करते हैं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए ये हर परिस्थिति में एक साथ खड़े रहते हैं। इन दोनों राशियों को ही कुछ न कुछ नया एक्सप्लोर करना पसंद होता है ऐसे में इन राशियों की जोड़िया खुशहाल जीवन जीती हैं। 

Perfect couple as per zodiac signs

तुला और वृश्चिक राशि—
इस राशि के जातक अगर आपस में मिल जाए तो राधा कृष्ण की जोड़ी बनती है। ये राशियां रोमांटिक मिजात की होती है। दोनों अपने गोल तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। स्वभाव अगल होने के बाद भी ये एक दूसरें को अच्छी तरह समझ लेते हैं। 

Perfect couple as per zodiac signs

Share this story