T20 World Cup 2024 क्या रोहित शर्मा के ग्रह-नक्षत्र दिला पाएंगे सफलता? ऐसी है ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा ने टी20 विश्वकप 2024 में नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रोहित सिंगल टी20 वल्डकप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए है।
इसी के साथ टी20 विश्वकप 2024 में टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है उसने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को उसी के घर में बुरी तरह हराते हुए सफलता दर्ज कर ली है इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर कई ज्योतिषीयों ने भविष्यवाणी भी की है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा के ग्रह नक्षत्र उन्हें सफलता दिला सकते हैं जानिए क्या कहती है रोहित की कुंडली।
रोहित शर्मा की कुंडली में ग्रहों की स्थिति—
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में हुआ था। जन्म के समय चंद्रमा मेष राशि में था इसलिए इनकी राशि मेष है। ज्योतिष की मानें तो रोहित की कुंडली बेहद खास है क्योंकि इनकी कुंडली में कर्क लग्न और मेष राशि की है वही लग्नेश प्रथम भाव का होकर दशम भाव में विराजमान है और उस घर में बुध व सूर्य भी स्थित है। वही कन्या केतु, शनि पंचम भाव में वक्री होकर बैठे हुए है साथ ही राहु, गुरु और शुक्र एक साथ नवम भाव में स्थित है इसके साथ ही कुंडली के एकादश भाव में वृषभ विराजमान है।
जातक की कुंडली में सूर्य उच्च है और गुरु स्वग्रही हैं शुक्र उच्च के हैं और मीन में विराजमान है जब रोहित शर्मा का जन्म हुआ था तब शुक्र की महादशा चल रही थी लेकिन शुक्र उनकी कुंडली में शुभ स्थिति में मौजूद थे जो भौतिक सुख सुविधाओं को दर्शा रहे हैं ज्योतिष अनुसार मंगल खेल के कारक ग्रह माने गए है वर्तमान में रोहित की कुंडली में मंगल की महादशा चल रही है कुंडली में मंगल मित्र के घर में विराजमान है जो इस बात का संकेत प्रदान कर रहा है कि रोहित को आने वाले दिनों में संघर्ष के साफ सफलता हासिल होगी। वह जीत अपने नाम कर सकते हैं।