जितेन्द्र जन्मदिन विशेष: विवादों के कारण रहेंगे अभी कुछ समय तक परेशान, जाने कुंडली से
जयपुर । जितेन्द्र बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता होने के साथ टीवी और फिल्म निर्माता बालाजी टेलीफ़िल्म्स, बालाजी मोशन पिक्चर्स और एएलटी एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष हैं। इन्हें 2003 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और 2006 में स्क्रीन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
आज इनके जन्म दिन के अवसर पर इनकी कुंडली में एक नजर डालते हैं। इनका जन्म अप्रैल 07, 1942 को अमृतसर में हुआ। जन्म के समय ग्रहों की स्थिती के कारण इनका चंद्रमा साइन धनु, सन साइन वेस्टर्न मेष, सन साइन इंडियन मीन है। इनका जन्म मूल नक्षत्र में हुआ।

सूर्य कुण्डली के अनुसार मीन लग्न और धनु राशि की कुंडली है। मीन लग्न, लग्न का बुध और व्यय का शुक्र कला के द्वारा धनार्जन को दिखाते हैं। इनकी कुड़ली में धनु राशि में बैठा दशम का चन्द्र राज्य पक्ष से लाभ और जनता से प्यार को दिखाता है। धनु राशि होने से व्यक्ति का स्वभाव शांत होता है। वैवाहिक जीवन में भी अच्छे से संबंधों को निभाते हैं। पराक्रम भाव में राशि स्वामी गुरु मंगल और शनि के साथ है, जो दूसरे-तीसरे दर्जे की सफलता को दिखाता है।
अभी इनकी कुंडली में ग्रहों के कारण जीवन मे उतार चढ़ाव आ रहा है। इस समय ये मानसिक परेशानी से घिरे है व अनावश्यक विवाद में फंसेंगे। इसलिये इनको अभी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज इनके जन्मदिन के अवसर पर हम इनको बधाई देते हैं व इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

