
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: ज्योतिषशास्त्र में जिस तरह से मनुष्य के जीवन से जुड़ी कुछ जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। ठीक उसी तरह से टैरो कार्ड की सहायता से मनुष्य के जीवन से जुड़ी कई बातें मालूम की जा सकती हैं, तो पढ़ें आज का टैरो राशिफल
मेष— नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए ये दिन सामान्य रहेगा। काम काज की अधिकता आज पूरे दिन बनी रह सकती है परिवार और मित्रों का सहयोग मिल सकता है माता पिता से अपने मन की बात आप शेयर कर सकते है विवाह योग्य जातकों का रिश्ता तय हो सकता है।
वृषभ— आप अभी पदोननति और वेतन की बढ़ोत्तरी के लिए तैयार है आपके आसपास के लोग आपको आकर्षक और प्रतिभावान समझ रहे है नौकरी और कारोबार से जुड़े लोगों के लिए दिन मिलाजुला बना रह सकता है जमीन जायदाद से जुड़े विवाद आज निपट सकते है।
मिथुन— आलस्य से भरा दिन होने वाला है काम अधूरे रह सकते है लंबी यात्रा भी आज आपको करनी पड़ सकती है माता पिता की सेहत को लेकर चिंता बनी रह सकती है पुराने मित्रों से आज आप मुलाकात कर सकते है कारोबार से जुड़े लोगों को अभी मेहनत करने की जरूरत है।
कर्क— आप अभी भविष्य से जुड़ी योजनओं पर अधिक ध्यान दे रहे है नौकरी में आ रही दिक्कतें आपको चिंता में डाल सकती है काम काज की अधिकता बनी रह सकती है सरकारी योजनाओं का आप पूरा पूरा लाभ उठा सकते है माता के साथ बाहर घूमने भी जा सकते है।
सिंह— अपनी उपलब्धियों की पहचान पाने के लिए आज के महत्व का मज़ा लें। काम काज में आ रही अड़चने दूर हो सकती है वैवाहिक जीवन खुशनुमा बना रह सकता है प्रेमी या जीवनसाथी के साथ डेट पर जा सकते है धन खर्च में वृद्धि हो सकती है अचानक धन लाभ हो सकता है।
कन्या— रिश्तों को लेकर हमेशा सतर्क रहें कड़ी मेहनत करें और सफलता की रोशनी से जीवन को चमकाएं। बातचीत आज का मंत्र है और आज अवसनरों की दुनिया आपके सामने खुल जाएगी। अधूरे काम आज आपके पूर्ण हो सकते है परिवार में शांति बनी रह सकती है।
तुला— आज का दिन मिलाजुला परिणाम लेकर आ रहा है चल रही परेशानियों से आपको राहत मिल सकती है विद्यार्थियों को आज अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है कुछ नया आप सीख सकते है पुराने मित्रों के साथ अधिक वक्त गुजारने का मौका भी आपको मिल सकता है।
वृश्चिक— अपने विचारों को शेयर करें और समान विचारधारा वाले लोगों के साथ जुड़ें। लोगों से मिलने और नए मित्र बनाने में अपनी शक्ति खर्च करना लाभकारी साबित होगा। परिवार में चल रही सभी समस्याओं से आपको मुक्ति मिल सकती है काम पूरे हो सकते है।
धनु— कार्य में मिली सफलता आपको यात्रा का मौका दे सकती है पिता जैसा कोई व्यक्ति, बॉस या अन्य आपको यात्रा में कंपनी देंगे। कुछ जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन नयी संभावनाओं का मज़ा आप ले सकते है परिवार में शांति बनी रह सकती है।
मकर— आपके विश्वासों को चुनौती दी जा सकती है और सुधारा जा सकता है अपने काम में निपुणता आपको भींड़ में भी अलग बनाती है अपने प्रियजनों और सहकर्मियों को प्रोत्साहित करें नौकरी व कारोबार से जुड़े लोगों को आज अचानक ही लाभ मिल सकता है।
कुंभ— आने वाला वक्त आपके लिए अवसरों से भरा रहेगा। ऐसे में आपको कार्य में सफलता हासिल हो सकती है जीवनसाथी से अपने मन की बात आज कर सकते है माता पिता की सेहत में सुधार देखने को मिल सकता है सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा।
मीन— अपने दिमाग के आध्यात्मिक या यहां तक कि अलौकिक विचारों को दर्शाने के अवसर का सही उपयोग करें। आय का कोई अप्रत्याशित स्त्रोत आपके जीवन में दस्तक दे सकता है नौकरी की तलाश पूरी होगी। अचानक आर्थिक लाभ आपको मिल सकता है मन शांत बना रह सकता है।