जानें सिर में भवर होने का क्या होता है संकेत
जयपुर। हमने अक्सर देखा है जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो उस समय वहा पर मौजूद बुजुर्ग महिला अक्सर बच्चे के शरीर में बर्थ मार्कस् देख कर बच्चे के बारे में कुछ न कुछ बताती है। जब भी किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसके शरीर में कुछ न कुछ निशान होते हैं। किसी के हाथ पर काला निशान होता है तो किसी के माथे पर, तो किसी के बालों में एक गोल-गोल भवर दिखाई देता है।

बालों में दिखने वाला भवर किसी बच्चे के सर में एक होता है तो किसी बच्चे के सर में दो भवर होते हैं। बच्चों के बालों में दिखने वाला भवर या तो सीधे हाथ की ओर घुमा होता है या फिर उल्टे हाथ की तरह घुमता है। लेकिन यह भवर भी कुछ संकेत देता है शायद इसके बारे मे आप नहीं जानते होगें आज इस लेख में हम इस बारे में बता रहें हैं।

- जिस बच्चे के सिर में केवल एक ही भवर बनाता है ऐसा बच्चा स्वभाव से शांत होता है। ये बच्चें भविष्य में परिवार को इज्जत देते हैं व सभी के साथ मिलकर रहते हैं।
- ऐसे बच्चे पढाई में होशियार होते हैं। पढाई के प्रति इनकी रुचि होती है।

- अगर किसी बच्चे के सिर में दो भवर हैं तो वह स्वभाव से जिद्दी होते हैं। इसके साथ ही ऐसे बच्चे शैतान भी होते हैं।
- जिनके सर में दो भंवर बनते हैं वे बच्चे अपनी मा से ज्यादा पिता को प्यार करते हैं। ऐसे बच्चे दिल के सच्चे होते हैं लेकिन ऐसे बच्चे सभी लोगों का सम्मान नहीं करते हैं।

