Samachar Nama
×

Happy New Year 2025 नए साल के पहले महीने में लग रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, शॉपिंग और नए कार्य की शुरुआत के लिए हैं बेस्ट 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में मुहूर्त को महत्वपूर्ण बताया गया है मान्यता है कि अगर किसी कार्य को शुभ मुहूर्त में किया जाए तो उसका परिणाम उत्तम मिलता है साथ ही बाधाओं का भी सामना नहीं करना पड़ता है ज्योतिष अनुसार सर्वार्थ सिद्धि योग ऐसा ही एक शुभ मुहूर्त है इसमें सोने चांदी, वाहन व नए कार्य की शुरुआत करना लाभकारी माना जाता है

Sarvarth siddhi yoga dates in 2025

मान्यता है कि इस समय अगर खरीदारी की जाए तो धन में दोगुना वृद्धि होती है और लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि साल 2025 के पहले महीने में कब कब सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है तो आइए जानते हैं। 

Sarvarth siddhi yoga dates in 2025

जनवरी 2025 में सर्वार्थ सिद्धि योग की तारीख

साल 2025 में सर्वार्थ सिद्धि योग की तिथियां और मुहूर्त समय

क्र.सं.    सर्वार्थ सिद्धि योग के दिन    सर्वार्थ सिद्धि योग का समय
1    जनवरी 5, 2025, रविवार    08:18 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 06
2    जनवरी 7, 2025, मंगलवार    05:50 पी एम से 07:15 ए एम, जनवरी 08
3    जनवरी 11, 2025, शनिवार    07:15 ए एम से 12:29 पी एम
4    जनवरी 19, 2025, रविवार    07:14 ए एम से 07:14 ए एम, जनवरी 20
5    जनवरी 24, 2025, शुक्रवार    05:08 ए एम से 07:07 ए एम, जनवरी 25
6    जनवरी 26, 2025, रविवार    08:26 ए एम से 07:12 ए एम, जनवरी 27

Sarvarth siddhi yoga dates in 2025

सर्वार्थ सिद्धि योग में जरूर करें ये काम—
आपको बता दें कि सर्वार्थ सिद्धि योग में नए कार्य की शुरुआत करना लाभकारी माना जाता है ऐसे में आप इस दौरान नया कारोबार शुरू कर सकते हैं इसके अलावा नई नौकरी भी ज्वाइन कर सकते हैं। इस दौरान संपत्ति का लेन देन यानी की जमीन, कार, ज्वेलरी खरीदना, बेचना या किसी प्रकार का निवेश करना भी इस दौरान शुभ माना जाता है सर्वार्थ सिद्धि योग में विवाह या सगाई आदि मांगलिक कार्यों को करना भी अच्छा होता है। यात्रा के लिए भी यह समय शुभ माना जाता है। सर्वार्थ सिद्धि योग में शिक्षा ग्रहण करने की शुरुआत कर सकते हैं साथ ही गृह प्रवेश के कार्य को भी पूर्ण किया जा सकता है।  

Sarvarth siddhi yoga dates in 2025 

Share this story