Samachar Nama
×

Happy New Year 2024 किंग कोहली के लिए कैसा रहेगा साल 2025? जानें क्या कहते हैं सितारे

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: साल 2025 दस्तक दे रहा है और सभी इस साल को लेकर उत्साहित है सभी जानना चाहते हैं कि आने वाला नया साल उनके लिए क्या कुछ लेकर आ रहा है। ऐसे में आज हम आपको विराट कोहली की कुंडली के सितारे नए साल को लेकर क्या कुछ कह रहे हैं इसके बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं कि साल 2025 विराट कोहली के लिए कैसा साबित होगा। 

New year 2025 prediction on virat kohli and indian cricket team  

विराट कोहली के लिए कैसा रहेगा 2025—
दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की कुंडली धनु लग्न की है। इनकी कुंडली के स्वामी ग्रहों के गुरु बृहस्पति देव है। इनकी कुंडली में शनि लग्न भाव में विराजमान है और सूर्य नीच का होकर 11वें घर में स्थित है।

New year 2025 prediction on virat kohli and indian cricket team  

इसका अर्थ है कि आने वाले समय में इन्हें कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही कुंडली में मंगल चतुर्थ भाव में माता के घर में बैठा है यह घर भूमि और वाहन का भी है ऐसे में नए साल में आर्थिक कष्टों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

New year 2025 prediction on virat kohli and indian cricket team  

वर्ष 2025 इनके लिए कर्म पर भरोसा करने वाला साल साबित हो सकता है। कुंडली के दशम भाव में शुक्र नीच होकर बैठा है और बुद्ध 11वें घर में शुक्र के के साथ विराजमान है। जो आने वाले वक्त में बदलाव का संकेत प्रदान कर रहा है। साल 2025 कोहली के करियर का स्वर्णिम समय भी साबित हो सकता है। साल के शुरुआती दिनों में थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। लेकिन इस साल भी ये अपने नाम को कायम रखने में सफल होंगे। 


New year 2025 prediction on virat kohli and indian cricket team  

Share this story