Samachar Nama
×

Happy Birthday Salman Khan नए साल में कितने होंगे सफल और किनसे रहना होगा सतर्क, जानें क्या कहती है सलमान की कुंडली

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सलमान खान हर उम्र के लोगों के बीच लोकप्रिय है और अपने अभिनय के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान भी बनाई है भाई जान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा ज्योतिषीय नजरिए से इनकी कुंडली का विश्लेषण कर रहे हैं और आपको बताने जा रहे हैं कि आने वाला साल सलमान के लिए कैसा साबित हो सकता है क्या वो 2024 में सफल होंगे या फिर उन्हें अपने दुश्मनों से सावधान रहना होगा तो आइए जानते हैं। 

happy birthday salman khan kundli predictions 2024 

सलमाल की कुंडली का हाल—
ज्योतिष जानकारों के अनुसार भाईजान की कुंडली मकर लग्न की है और जिस समय इनका जन्म हुआ उस वक्त शुक्र, मंगल और चंद्रमा उनके लग्न में विराजमान थे। सलमान की कुंडली में मंगल उच्च भाव में है। ऐसे में नया साल इनके लिए कई उतार चढ़ाव और बदलाव लेकर आ रहा है।

happy birthday salman khan kundli predictions 2024 

वही कुंडली के सितारे बता रहे हैं कि आने वाले दिनों में इन्हें अधिक सावधान भी रहना होगा। नए साल में सलमान अधिक भावुक भी हो सकते हैं। चंद्रमा लग्न में होने से इन्हें नए साल में अपनी सेहत से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।

happy birthday salman khan kundli predictions 2024

चंद्रमा लग्न में होने से इनकी कुंडली में विष योग का निर्माण कर रहा है। जो इनकी लव लाइफ और विवाह में बाधाओं का संकेत प्रदान कर रहा है। इन्हें अपने घर परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। सलमान वाणी के भी धनी है। कुंडली में मंगल लग्र इन्हें अधिक क्रोध प्रदान करता है। ऐसे में इन्हें क्रोध जल्दी आता है और ये गलत बातों को बर्दाश्त भी नहीं कर सकते हैं। नए साल इनके लिए मिलाजुला वर्ष साबित हो सकता है इस साल इनकी कई फिल्मे हिट हो सकती हैं। 

happy birthday salman khan kundli predictions 2024 

Share this story