Samachar Nama
×

Happy Birthday Kohli तो क्या विराट पर है राहु का असर, कैसा रहेगा भविष्य?

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। कुंडली के अनुसार कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था। किंग कोहली के जन्मदिन पर हम उनकी कुंडली और ग्रह नक्षत्रों की मदद से उनके भाग्य के बारे में आपको बता रहे हैं कि आने वाला समय इनके जीवन में क्या बदलाव लेकर आएगा तो आइए जानते हैं विराट कोहली का भाग्य। 

virat kohli horoscope prediction

कैसा रहेगा कोहली का भाग्य—
कोहली की कुंडली में नक्षत्र शतभिषा राहु मौजूद है जो उन्हें आक्रामक अत्याधुनिक और आकर्षक बना रहा है। पंचांग के अनुसार कोहली का जन्म दिल्ली में 5 नवंबर 1988 को सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर हुआ था। इनकी कुंडली धनु लग्न की है और इनकी राशि कन्या है, ये दोनों ही राशियां क्रमश: अ​​िग्न और पृथ्वी तत्व की है।

virat kohli horoscope prediction

जिसके कारण कोहली में उर्जा और बल का समावेश बना हुआ है। वही कुंडली में लग्नस्थ शनि उन्हें सभी का चहेता बना रहा है आने वाले दिनों में ये कई मुकाम अपने नाम कर सकते हैं और धन संपदा में वृद्धि देख सकते हैं। 

virat kohli horoscope prediction

इसके अलावा कुंडली में मंगल देव चतुर्थ भाव में माता के घर में विराजमान है यह घर भूमि और वाहन का भी माना गया है। अत: विराट कोहली को धन संपत्ति की कोई कमी नहीं है लेकिन कुछ समय के लिए इन्हें थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। करियर में भी उतार चढ़ाव की स्थिति जारी रहेगी। 

virat kohli horoscope prediction

Share this story