Samachar Nama
×

Gudi padwa 2021: किस दिन है गुड़ी पड़वा, जानिए किस तरह से मनाया जाता है यह त्योहार

गुड़ी पड़वा का त्योहार बहुत ही खास होता हैं वही हिंदू नव संवत्सरारम्भ के दिन यह पर्व मनाया जाता हैं यह चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को आता हैं इसे वर्ष प्रतिपदा या उगादि के नाम से भी जाना जाता हैं हिंदू धर्म का इस दिन से ही नववर्ष आरंभ हो जाता
Gudi padwa 2021: किस दिन है गुड़ी पड़वा, जानिए किस तरह से मनाया जाता है यह त्योहार

गुड़ी पड़वा का त्योहार बहुत ही खास होता हैं वही हिंदू नव संवत्सरारम्भ के दिन यह पर्व मनाया जाता हैं यह चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को आता हैं इसे वर्ष प्रतिपदा या उगादि के नाम से भी जाना जाता हैं हिंदू धर्म का इस दिन से ही नववर्ष आरंभ हो जाता हैं गुड़ी का अर्थ विजय पताका से होता हैं Gudi padwa 2021: किस दिन है गुड़ी पड़वा, जानिए किस तरह से मनाया जाता है यह त्योहारमान्यता है कि शालिवाहन ने मिट्टी के सैनिकों की सेना तैयार की थी और उससे प्रभावी शत्रुओं का पराभव किया था। इसे विजय प्रतीक के रूप में मनाया जाता हैं जहां आंध्र प्रदेश और कनार्टक में इस दिन को उगादि तो महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पड़वा के रूप में मनाया जाता हैं इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी आरंभ होने वाली हैं तो आज हम आपको गुड़ी पड़वा की तिथि, मुहूर्त और महत्व बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।Gudi padwa 2021: किस दिन है गुड़ी पड़वा, जानिए किस तरह से मनाया जाता है यह त्योहार

जानिए गुड़ी पड़वा तिथि और मुहूर्त—
गुड़ी पड़वा मंगलवार, अप्रैल 13, 2021
प्रतिपदा तिथि प्रारंभ— अप्रैल 12, 2021 सोमवार, सुबह 8 बजे से
प्रतिपदा तिथि समाप्त— अप्रैल 13, 2021 मंगलवार सुबह 10 बजकर 16 मिनट तकGudi padwa 2021: किस दिन है गुड़ी पड़वा, जानिए किस तरह से मनाया जाता है यह त्योहार

जानिए इस त्योहार का महत्व—
मान्यताओं के मुताबिक इस दिन ही ब्रह्मा जी ने ब्रह्मांड का निर्माण किया था। ऐसे में इस दिन भगवान ब्रह्मा की पूजा की जाती हैं साथ ही कहा जाता है कि गुड़ी पड़वा के दिन सारी बुराईयों का नाश हो जाता हैं जातक के जीवन में सुख समृद्धि का आगमन होता हैं।Gudi padwa 2021: किस दिन है गुड़ी पड़वा, जानिए किस तरह से मनाया जाता है यह त्योहार

महाराष्ट्र में इस दिन कई तरह के जुलूस आयोजित किए जाते हैं इस दिन लोग नए वस्त्र धारण करते हैं साथ ही मित्रों और रिश्तेदारों के साथ पर्व का आनंद लेते हैं कई लोग अपने घरों में अलग अलग तरह के पारंपरिक व्यंजन जैसे पूरन पोली और श्रीखंड आदि बनाते हैं महाराष्ट्र में मीठे चावल बनाए जाते हैं इन्हें शक्कर भात कहा जाता हैं।Gudi padwa 2021: किस दिन है गुड़ी पड़वा, जानिए किस तरह से मनाया जाता है यह त्योहार

 

Share this story