Samachar Nama
×

क्या आपको भी नहीं मिल रहा मनचाहा पार्टनर, तो करें ये महाउपाय

जयपुर एस्ट्रो डेस्क: कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं जिसके चलते लड़का या लड़की की शादी विवाह में देरी होती चली जाती हैं कई कोशिशों के बाद भी विवाह का योग नहीं बन पाता हैं या कई बार बात बन के बिगड़ जाती हैं ऐसे में घर के मुखिया का अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी को
क्या आपको भी नहीं मिल रहा मनचाहा पार्टनर, तो करें ये महाउपाय

जयपुर एस्ट्रो डेस्क: कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं जिसके चलते लड़का या लड़की की शादी विवाह में देरी होती चली जाती हैं कई कोशिशों के बाद भी विवाह का योग नहीं बन पाता हैं या कई बार बात बन के बिगड़ जाती हैं ऐसे में घर के मुखिया का अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी को लेकर दुखी होना आम बात हैंक्या आपको भी नहीं मिल रहा मनचाहा पार्टनर, तो करें ये महाउपाय मगर समस्या है तो समाधान भी मिलेगा। शादी विवाह में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से मन मुताबिक योग्य वर या वध का सपना शीघ्र ही पूरा होता हैं तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।क्या आपको भी नहीं मिल रहा मनचाहा पार्टनर, तो करें ये महाउपाय

जानिए सरल उपाय—
अगर आप अपने पुत्री के सुयोग्य वर या फिर पुत्र के लिए योग्य वधू की तलाश कर रहे हैं तो आपकी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए यह मंत्र किसी वरदान से कम नहीं हैं क्या आपको भी नहीं मिल रहा मनचाहा पार्टनर, तो करें ये महाउपायविवाह की कामना ​लिए व्यक्ति को बाजोट पर कात्यायनी यंत्र और कार्यसिद्धि माला को स्थापित करके मंत्र का रोजाना एक माला जाप करना चाहिए मंत्र का जाप एक निश्चित समय और एक ही आसन पर बैठकर करें। ऐसा करने से मंत्र जल्द ही सिद्ध होता हैं और भगवती की कृपा से जल्द ही विवाह संपन्न होता हैं।क्या आपको भी नहीं मिल रहा मनचाहा पार्टनर, तो करें ये महाउपाय

कन्या के विवाह के लिए मंत्र—
हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया।
मां कुरु कल्याणि कान्तकातां सुदुर्लभाम्॥

पुत्र के विवाह के लिए मंत्र—
पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।
तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।क्या आपको भी नहीं मिल रहा मनचाहा पार्टनर, तो करें ये महाउपाय

भगवान शिव और मां पार्वती शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवी देवताओं में से हैं अगर आपके विवाह में देरी हो रही हैं तो आप पूरी श्रद्धा भाव से ईशान कोण में शिव पार्वती की मूर्ति या चित्र स्थापित करके उनकी दैनिक साधना करें। लड़कों को मनचाही पत्नी पाने के ​लिए शिव चालीसा का और लडत्रकियों को मनचाहा पति पाने के लिए पार्वती मंगल का पाठ करना चाहिए।क्या आपको भी नहीं मिल रहा मनचाहा पार्टनर, तो करें ये महाउपाय

 

 

Share this story