रोजगार में बरकत के लिए शुक्रवार के दिन करें मां लक्ष्मी के इन मंत्रों का जाप
हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां वैभव लक्ष्मी की आराधना हेतु उत्तम माना जाता हैं इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा व उपवास किया जाता है
माता लक्ष्मी के व्रत व पूजा करने वाले लोगों को जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है व घर में सुख और शांति का वास होता हैं रोजगार में भी बरकत होती हैं इसके अतिरिक्त शुक्रवार को मां लक्ष्मी पूजन के साथ ही इनके मंत्रों का उच्चारण करने से मां जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं
इनकी भक्ति करने से आयु में वृद्धि के साथ ही समाज में सम्मान की प्राप्ति होती हैं मां लक्ष्मी की पूजा आराधना करने वाले व्यक्ति का स्वास्थ्य भी दुरुस्त हो जाता हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए है मां वैभव लक्ष्मी का प्रभावशाली मंत्र, तो आइए जानते हैं।
आपको बता दें कि देवी मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करने से पहले स्नान आदि करें और साफ वस्त्र धारण करें। उसके बाद घर के मंदिर में आसन ग्रहण करके माता लक्ष्मी और सभी देवी देवताओं का ध्यान करें।
फिर मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करके ही मंत्रों का जाप करना चाहिए देवी मां को लाल और सफेद रंग प्रिय हैं इसलिए मंत्र का जाप करते समय इस रंग के वस्त्र धारण के इससे देवी मां प्रसन्न हो जाती हैं।
सुख समृद्धि मंत्र—
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥
रोजगार में बरकत हेतु मंत्र—
यत्राभ्याग वदानमान चरणं प्रक्षालनं भोजनं सत्सेवां पितृ देवा अर्चनम् विधि सत्यं गवां पालनम
धान्यांनामपि सग्रहो न कलहश्चिता तृरूपा प्रिया: दृष्टां प्रहा हरि वसामि कमला तस्मिन ग्रहे निष्फला:
मां लक्ष्मी के सरल मंत्र—
इन मंत्रों का रोजाना जाप करने से देवी मां लक्ष्मी की कृपा भक्तों पर हमेशा बनी रहती हैं।
– ॐ महालक्ष्म्यै नमः।
– श्री महालक्ष्म्यै नमः।

