ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म का पवित्र ग्रंथ गरुड़ पुराण एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें जीवन मृत्यु के बारे में बताया गया है। इस ग्रंथ के अनुसार मनुष्य को अपने कार्मों के आधार पर स्वर्ग और नर्क लोक की प्राप्ति होती है और अगला आने वाला जन्म भी नरक के समान होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इन्हीं कार्यों के बारे में बता रहे हैं जिसके अनुसार व्यक्ति को मृत्यु के बाद नर्क की प्राप्ति होती है।
इन कार्मों के कारण मिलता है नर्क—
गरुड़ पुराण के अनुसार जो लोग अपने स्वार्थ के लिए निर्दोष लोगों व प्राणियों की हतया करते हैं या पशु पक्षियों को मारते है उन पर अत्याचार करते हैं ऐसे लोगों को मृत्यु के बाद स्वर्ग नहीं बल्कि नर्क में स्थान मिलता है। फिर इन्हें गर्म तेल में डाला जाता है उनका जन्म चांडाल के रूप में हुआ माना जाता है।
जो मनुष्य चोरी, धन चुराने, धोखाधड़ी करने वाले होते हैं उन्हें मौत के बाद नरक में यमराज के दूत बांधकर मारते हैं। ऐसे लोग अगले जन्म में सियार, गिद्ध, सॉप, गधा या फिर कांच जाति में जन्म पाते हैं। जो मनुष्य बड़ों का अपमान करते हैं या उन्हें परेशान करते हैं ऐसे लोग नर्क में भयानक सजा पाते हैं
गरुड़ पुराण के अनुसार जो लोग महिलाओं का बलात्कार करते हैं उनका शोषण करते हैं या धोखा देते हैं ऐसे लोगों को नर्क में मल मूत्र से भरे कुएं में फेंका जाता है साथ ही उनका अगला जन्म नपुंसक के रूप में होता है झूठ बोलने वालों को नर्क भेजा जाता है ऐसे लोगों की आत्मा को उंचाई से नीचे फेंक दिया जाता है।