Samachar Nama
×

शुक्रवार के आसान उपाय करेंगे मां लक्ष्मी को प्रसन्न, दूर होंगे आर्थिक संकट 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित होता है वही शुक्रवार का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित है इस दिन भक्त देवी मां की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है, लेकिन इसी के साथ ही अगर शुक्रवार के दिन कुछ उपायों को किया जाए तो धन लाभ की प्राप्ति होती है और समस्याएं हल हो जाती हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शुक्रवार के आसान उपाय। 

do these remedies of goddess lakshmi on Friday 

शुक्रवार के आसान उपाय—
ज्योतिष अनुसार शुक्रवार के दिन सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। पूजा के बाद माता को गुलाब या हरसिंगार का इत्र लगाएं। बाद में इस इत्र को पूरे सप्ताह अपने वस्त्रों या रुमाल पर लगाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक संकट दूर हो जाता है और धन लाभ के योग बनते हैं। 

do these remedies of goddess lakshmi on Friday 

अगर आप माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर श्री सूक्त का पाठ करें माना जाता है कि इस पाठ को करने से देवी प्रसन्न होकर कृपा करती है और संकट दूर कर देती हैं। 

do these remedies of goddess lakshmi on Friday 

शुक्रवार को देवी लक्ष्मी की प्रतिमा का गाय के दूध से अभिषेक करें। इसके लिए गाय के दूध को दक्षिणावर्ती शंख में लेकर लक्ष्मी मंत्र का जाप करते हुए महालक्ष्मी की प्रतिमा का अभिषेक करें। अगर संभव हो तो इस काम को पति पत्नी साथ मिलकर करें। ऐसा करने से जल्द धन लाभ के योग बनते हैं। 

do these remedies of goddess lakshmi on Friday 

Share this story