Samachar Nama
×

माघ महीने में इन पांच चीजों के दान से सालभर नहीं होगी धन की कमी 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में वैसे तो सभी महीनों को महत्वपूर्ण बताया गया है लेकिन माघ का महीना खास होता है जो कि भगवान विष्णु को समर्पित महीना है इस पूरे महीने भक्त भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से लाभ की प्राप्ति होती है इस महीने गंगा स्नान करना भी उत्तम माना जाता है।

magh month 2025 donate these things on magh month

माघ मास में ही लोग गंगा किनारे कल्पवास करते हैं और माघ मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें श्रद्धालु दूर दूर से आते हैं। पंचांग के अनुसार इस साल माघ का आरंभ 14 जनवरी से हो रहा है। इसका समापन 12 फरवरी को हो जाएगा। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि माघ के महीने किन चीजों का दान करना लाभकारी माना जाता है तो आइए जानते हैं। 

magh month 2025 donate these things on magh month

माघ में करें इन पांच चीजों का दान—
सनातन धर्म में माघ मास को सबसे उत्तम महीना माना जाता है जो कि भगवान सूर्यदेव और श्री हरि को समर्पित है इस महीने पूजा पाठ, व्रत और स्नान दान करना लाभकारी होता है। मान्यता है कि अगर इस महीने गरीबों व जरूरतमंदों को दान दिया जाए तो धन की कमी कभी नहीं होती है।

magh month 2025 donate these things on magh month

ऐसे में आप माघ के महीने में गरीबों को को गर्म वस्त्रों और कंबल का दान जरूर करें माना जाता है कि जरूरतमंदों को अगर इसका दान किया जाए तो रोगों से छुटकारा मिलता है इसके अलावा इस महीने में काले तिल का दान करना भी उत्तम माना जाता है ऐसा करने से करियर में तरक्की मिलती है। इस महीने अन्न का दान देने से घर में अन्न की कमी नहीं होती है। इसके अलावा अगर धन का दान गरीबों और जरूरतमंदों को किया जाए तो जीवनभर धन की कमी से दूर रहते हैं साथ ही लक्ष्मी कृपा भी बनी रहती है। 

magh month 2025 donate these things on magh month

Share this story