Samachar Nama
×

नागा साधुओं को करें इन चीजों का दान, प्रसन्न हो जाएंगे भगवान भोलेनाथ 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य मेला लगा हुआ है जहां लाखों श्रद्धालु संगम में डूबकी लगा रहे हैं, मान्यता है कि यहां स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं और कष्टों से राहत मिलती है इसके अलावा महाकुंभ में नागा साधु भी देखे जा रहे हैं। आपको बता दें कि कुंभ मेले में एक साथ पांच हजार नागा साधु बने रहे हैं।

Prayagraj mahakumbh 2025 donate these two things to naga sadhu 

ये सभी जूना अखाड़े के है। सनातन धर्म में नागा साधुओं को शिव का भक्त माना जाता है ये भोलेनाथ की उपासना कर उन्हें प्रसन्न करते हैं ऐसे में अगर आप को कभी नागा साधु दिख जाए या फिर आपके घर नागा साधु भिक्षा मांगने आएं तो उन्हें कुछ चीजों का दान जरूर करें मान्यता है कि इन चीजों का दान नागा साधुओं को देने से भोलेनाथ प्रसन्न हो जाते हैं और किस्मत साथ देने लगती है तो आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बता रहे हैं, तो आइए जानते हैं। 

Prayagraj mahakumbh 2025 donate these two things to naga sadhu 

इन चीजों का करें दान—
आपको बता दें कि नागा साधुओं को भिक्षा देना यानी भगवान शिव को खुश करने के बराबर होता है जब भी आपके घर कोई नागा साधु आए तो उसे खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए। अगर आप दो चीजों का दान करते हैं तो भोलेनाथ की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी। ऐसे में आप नागा साधुओं को भस्म और रूद्राक्ष का दान जरूर करें।

Prayagraj mahakumbh 2025 donate these two things to naga sadhu 

इसके अलावा आप उन्हें खाने पीने की सामग्री और कुछ भिक्षा भी दे सकते हैं इसका उपयोग नागा साधु अपने जीवन यापन के लिए करते हैं। मान्यता है कि भस्म और रूद्राक्ष का दान करने से नागा साधु आशीर्वाद देते हैं साथ ही भगवान भोलेनाथ की कृपा से जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं और सुखों में वृद्धि होती है। 


Prayagraj mahakumbh 2025 donate these two things to naga sadhu 

Share this story