Samachar Nama
×

शनिवार को करें इन चीजों का दान, बनेंगे बिगड़े काम, नौकरी-व्यापार में होगा महालाभ!

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित होता है वहीं शनिवार का दिन भगवान शनिदेव की पूजा के लिए उत्तम माना गया है इस दिन भक्त शनि महाराज की विधिवत पूजा कर उपवास आदि भी रखते हैं

donates these things on Saturday

मान्यता है कि ऐसा करने से शनि कृपा प्राप्त होती हैं लेकिन कुछ ऐसी चीजें है जिन्हें शनिवार के दिन अगर दान किया जाए तो शनि देव प्रसन्न होकर नौकरी व कारोबार में लाभ प्रदान करते हैं और बिगड़े काम भी बनने लग जाते हैं तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

donates these things on Saturday

शनिवार को करें इन चीजों का दान—
अगर आप लंबे वक्त से आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं या फिर कर्ज का बोझ बढ़ता चला जा रहा है तो ऐसे में आप शनिवार के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को काले तिल का दान जरूर करें। उन्हें भोजन कराएं। उनकी सेवा करें माना जाता है कि ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियां हल हो जाती है। 

donates these things on Saturday

शनिवार के दिन आप सरसों तेल का दान जरूर करें मान्यता है कि ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न हो जाते हैं साथ ही शनि दोष से भी राहत मिलती है। शनिवार के दिन लोहे के बर्तनों का दान करना भी अच्छा माना जाता है लेकिन शनिवार को लोहे की चीजों की खरीदारी करने से बचना चाहिए।

donates these things on Saturday

इससे परेशानियां पैदा होती हैं। ज्योतिष अनुसार शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन गेहूं, चना, ज्वार, काली उड़द और मक्का का दान करना भी अच्छा होता है इससे शनिदेव की कृपा बरसती है और सारी विघ्न बाधाएं दूर हो जाती हैं। 


donates these things on Saturday

Share this story