
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा को समर्पित किया गया है। वही शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी की आराधना व पूजा के लिए उत्तम माना जाता है। भक्त इस दिन देवी मां की विधिवत पूजा करते है और व्रत आदि भी रखते है।
मान्यता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा और व्रत के साथ अगर कुछ आसान और अचूक उपायों को किया जाए तो माता शीघ्र प्रसन्न हो जाते है और भक्तों को धन, ऐश्वर्य,सुंदरता और सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती है तो आज हम आपको अपने इस लेख में शुक्रवार से जुड़े उपाय बता रहे है, तो आइए जानते है।
शुक्रवार के दिन करें ये आसान उपाय—
अगर आप धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा चाहते है। तो ऐसे में शुक्रवार के दिन नियमित रूप से माता की विधिवत पूजा करें। मान्यता है कि इस दिन व्रत पूजन करने से कुंडली का शुक्र मजबूत होता है और शुभ फल प्रदान करता है। वहीं अगर आप आर्थिक समस्याओं से घिरे हुए है और इससे छुटकारा पाना चाहते है तो ऐसे में आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के बाद श्री सूक्त का संपूर्ण पाठ करें
मान्यता है कि इस पाठ से देवी मां की कृपा बरसती है और धन की कमी भी दूर हो जाती है। आज के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग के वस्त्र धारण करें और घर के पास के किसी भी लक्ष्मी मंदिर में जाकर माता लक्ष्मी को प्रणाम कर उनके प्रिय पुष्प कमल अर्पित करें और विधिवत पूजन करें मान्यता है कि इस उपाय से घर की दरिद्रता का नाश होता है और सुख बढ़ता है।