Samachar Nama
×

वैशाख अमावस्या के दिन करें ये उपाय, कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति 

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार आती है अभी वैशाख का महीना चल रहा है और इस माह पड़ने वाली अमावस्या को वैशाख अमावस्या के नाम से जाना जाता है इस दिन स्नान दान, पूजा पाठ और तप जप का विधान होता है इस बार वैशाख अमावस्या 8 मई दिन बुधवार यानी कल मनाई जाएगी।

vaishakh amavasya 2024 do these remedies on amavasya 

ऐसे में अगर आप कालसर्प दोष से पीड़ित है तो आप इस दिन कुछ आसान से उपायों को कर सकते हैं माना जाता है कि इन उपायों को करने से कालसर्पदोष से मुक्ति मिलती है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहद आसान उपाय। 

vaishakh amavasya 2024 do these remedies on amavasya 

कालसर्प दोष से मुक्ति के उपाय—
ज्योतिष अनुसार कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए वैशाख अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें इसके बाद शिव मंदिर जाकर भगवान भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक कराएं। फिर चांदी के नाग नागिन की पूजा करें और शिवलिंग पर अर्पित कर दें। स्नान ध्यान करने के बाद भगवान शिव की विधिवत उपासना जरूर करें।

vaishakh amavasya 2024 do these remedies on amavasya 

इस दिन बहते जल में नारियल प्रवाहित करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से कालसर्प दोष के प्रभावों में कमी आती है। वैशाख अमावस्या के दिन शिव साधना करने के बाद भगवान की चालीसा का पाठ भक्ति भाव से करें फिर अंत में प्रभु से प्रार्थना करें माना जाता है कि ऐसा करने से लाभ मिलता है और कालसर्प दोष दूर हो जाता है। 

vaishakh amavasya 2024 do these remedies on amavasya 

Share this story