Samachar Nama
×

गलती से भी नहीं छूने चाहिए इन 5 लोगों के पैर, बना देती हैं पाप का भागी 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में बड़े बुजुर्गों के पैर छूने को अच्छा बताया गया है माना जाता है कि ऐसा करने से हम उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं लेकिन धर्म शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसे लोग है जिनके पैर कभी नहीं छूना चाहिए वरना व्यक्ति पाप का भागी बन सकता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि हमे किन लोगों के पैर छूने से बचना चाहिए तो आइए जानते हैं। 

whose feet are prohibited to be touched in sanatan dharma

इनके पैर छूना है पाप
अगर आप किसी मंदिर गए है और वहां आपको कोई बड़ा बुजुर्ग या श्रेष्ठ व्यक्ति दिख जाए तो भूलकर भी उनके पैर ना छूएं। इसकी वजह यह है कि उस धर्म स्थान पर केवल ईश्वर ही सर्वश्रेष्ठ है। ऐसे में भगवान के समक्ष अगर हम किसी अन्य के पैर छूते हैं तो यह ईश्वर का अपमान माना जाता है।

whose feet are prohibited to be touched in sanatan dharma

किसी भी व्यक्ति को अपने मामा के पैर नहीं छूने चाहिए यह परंपरा तब से चली आ रही है जब श्रीकृष्ण ने अपने मामा कंस का वध किया था। इसके बाद से माता के पैर छूना गलत माना जाता है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार कुंवारी कन्या को देवी माना गया है। ऐसे में कभी भी किसी कुंवारी कन्या से अपने पैर नहीं छुआने चाहिए और न ही उनसे अपने पैर धुलवाने चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति पाप का भागी होता है। 

whose feet are prohibited to be touched in sanatan dharma

जानें क्या कहती है धार्मिक मान्यता
हिंदू मान्यता कहती है कि किसी भी सोते हुए या लेटे हुए व्यक्ति के पैर नहीं छूने चाहिए। ऐसा करना मना है क्योंकि लेटे हुए अवस्था में पैर केवल मृतक के ही छुए जाते हैं। इसके अलावा दामाद को अपने ससुर के पैर नहीं छूना चाहिए। ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता है।

whose feet are prohibited to be touched in sanatan dharma

Share this story