Samachar Nama
×

इन परिस्थितियों में भूलकर भी न करें हनुमान जी की पूजा, लगेगा महापाप

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित होता है वही मंगलवार का दिन हनुमान पूजा के लिए श्रेष्ठ माना गया है इस दिन भक्त हनुमान जी की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से महादेव के अवतार भगवान बजरंगबली की असीम कृपा बरसती है और मुसीबतें दूर हो जाती हैं

which situations should you not worship lord hanuman 

लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि किन परिस्थितियों में हनुमान जी की पूजा भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना भयंकर दोष लगता है और बुरा परिणाम लोगों को भुगतना पड़ता है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

which situations should you not worship lord hanuman 

इन परिस्थितियों में न करें पूजा पाठ—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी के साथ साथ किसी भी देवी देवता की पूजा बिना स्नान किए नहीं करनी चाहिए और ना ही उन्हें स्पर्श करना चाहिए माना जाता है कि ऐसा करने से महापाप लगता है और परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। भूलकर भी जूठे मुंह देवी देवताओं की पूजा न करें ऐसा करने से दोष लगता है और व्यक्ति को परेशानियां उठानी पड़ सकती है इसलिए कुछ भी खाएं उसके बाद पानी जरूर पिए या फिर कुल्ला करें।

which situations should you not worship lord hanuman 

मान्यताओं के अनुसार गंदे वस्त्रों में भी देवी देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए ऐसा करने से पाप लगता है। अगर परिवार में किसी की मृत्यु हो जाए या फिर जन्म हुआ हो तो 13 दिनों तक हनुमान जी व अन्य देवी देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए। इस दौरान केवल मंत्र जाप कर सकते हैं। ग्रहण काल के दौरान हनुमान जी के साथ साथ अन्य देवी देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए ऐसा करने की मनाही होती है। 

which situations should you not worship lord hanuman 

Share this story