ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में सर्व पितृ अमावस्या को बेहद ही खास माना गया है जो कि पूर्वजों को समर्पित दिन होता है इस दिन वंशज अपने पूर्वजों को याद कर उनका श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से पूर्वज प्रसन्न हो जाते हैं यह तिथि हर साल आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर मनाई जाती है
इस बार सर्वपितृ अमावस्या 2 अक्टूबर दिन बुधवार यानी कल मनाया जाएगा। इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाता है और उसे आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
अमावस्या के दिन न करें ये काम—
सर्व पितृ अमावस्या के दिन सुबह जल्दी उठना चाहिए और स्नान आदि करके पूजा पाठ व दान का कार्य करना चाहिए ऐसा करना अच्छा माना जाता है अमावस्या के दिन भूलकर भी तामसिक चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए ना ही घर में तामसिक चीजें लेकर आनी चाहिए इस दिन लहसुन प्याज भी खाने से बचना चाहिए। सर्वपितृ अमावस्या के दिन नाखून और बाल भी नहीं काटना चाहिए ऐसा करना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे पूर्वज नाराज़ हो सकते हैं।
सर्व पितृ अमावस्या के दिन नई चीजों की खरीदारी करना भी अच्छा नहीं होता है ना ही इस दिन किसी से वाद विवाद या झगड़ा करना चाहिए। अमावस्या के दिन किसी का दिल नहीं दुखाना चाहिए ऐसा करने से पाप लगता है। वैसे तो कभी भी बड़े बुजुर्गों का दिल नहीं दुखना चाहिए लेकर अगर इस दिन ऐसा करते हैं तो कष्ट झेलना पड़ सकता है। इस दिन पशु पक्षियों को भी परेशान नहीं करना चाहिए। अमावस्या तिथि पर घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए उसे कुछ न कुछ दान जरूर दें।