Delhi Elections 2025 Result केजरीवाल या मोदी किसका पलड़ा रहेगा भारी, ज्योतिष से जानें बड़ी भविष्यवाणी
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद नतीजों का इंतजार हर कोई कर रहा है और आज यानी 8 फरवरी को परिणाम आने हैं। मतगणना से पहले ही लोगों में अटकलें और कयास जारी है। इस बार दिल्ली की सत्ता किसके हाथ लगेगी। इस बार हर कोई बात कर रहा है। ऐसे में ज्योतिषीय जगत से भी भविष्यवाणियां आना शुरू हो गई हैं। ज्योतिष अनुसार अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली से जानेंगे कि दिल्ली विधान सभा चुनाव में किसका पलडा भारी रहेगा, तो आइए जानते हैं क्या कहती है इनकी कुंडली।
ज्योतिषीय भविष्यवाणी—
ज्योतिष अनुसार अरविंद केजरीवाल की कुंडली 16 अगस्त 1986 की है, वहीं इनका जन्म स्थान दिल्ली है। केजरीवाल की कुंडली वृषभ लग्न की मानी जा रही है। तृतीया भाव में सूर्य मंगल, चतुर्थ भाव में शुक्र बुध बृहस्पति, पंचम भाव में केतु, एकादश भाव में राहु, द्वादश भाव में शनि और चंद्रमा विराजमान है। केजरीवाल की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती मार्च से आरंभ होने वाली है जो कि इनके लिए कष्टकारी साबित हो सकती है। इस दौरान मानसिक दबाव से गुजरना पड़ेगा। शनि साढ़ेसाती के कारण सहयोगी का साथ काम नहीं आएगा। जिसके कारण अकेलापन भी महसूस हो सकता है। कुंडली के सितारे बता रहे हैं कि आने वाला वक्त केजरीवाल के लिए कुछ मुश्किलें व परेशानियां लेकर आ सकता है। समय मिजाजुला साबित होगा।
ज्योतिष अनुसार प्रधानमंत्री मोदी की कुंडली 17 सितंबर 1950 सुबह 11 बजे मेहसाना गुजरात की है। वृश्चिक लग्न है लग्न में चंद्रमा मंगल, चतुर्थ भाव में बृहस्पति, पंचम भाव में राहु दशम भाव में शनि शुक्र, एकादश भाव में सूर्य बुध केतु विराजमान है। ग्रहों की स्थिति मोदी जी की कुंडली को मजबूत बना रही है। जिसमें लग्न रोचक महापुरुष राजयोग बना हुआ है और चंद्रमा का नीच भंगराज योग है। मोदी की कुंडली में शनि की ढैय्या समाप्ति की ओर है।
जिसके चलते संघर्षों में कमी आ सकती है। कुंडली में मंगल राजयोग में है और दशम स्थान में सप्तम भाव के स्वामी शुक्र के साथ विराजमान है। वही सत्ता प्रदान करने के लिए यह ग्रह स्थिति अनुकूल मानी जा रही है। इसके अलावा मोदी की कुंडली में महालक्ष्मी राजयोग बना हुआ है। ऐसी स्थिति में जातक को हराना मुश्किल हो सकता है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार दोनों जातकों की कुंडली के सितारे सामान्य स्थिति पैदा कर रहे हैं जिसके चलते आने वाला समय इन दोनों के लिए महत्वपूर्ण होगा।