Samachar Nama
×

Chaitra Month 2024 हिंदू नव वर्ष का आज से हुआ आरंभ, जानें साल के पहले महीने चैत्र में क्या करें क्या न करें

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म का नव वर्ष आज यानी 26 मार्च दिन मंगलवार से आरंभ हो चुका है जो कि वर्ष का पहला दिन है पंचांग के अनुसार नव वर्ष का पहला महीना चैत्र माना गया है जो देवी दुर्गा की साधना आराधना को समर्पित होता है इसी माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि का आरंभ भी हो जाएगा।

Chaitra month 2024 chaitra month start from today niyam and importance

आज चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है ऐसे में चैत्र के महीने से जुड़े कई सारे नियम बताए गए है जिनका पालन करना जरूरी होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि चैत्र मास में क्या करें और क्या ना करें। 

Chaitra month 2024 chaitra month start from today niyam and importance

चैत्र मास में क्या करें क्या ना करें—
पंचांग के अनुसार चैत्र मास का आरंभ आज यानी 26 मार्च से हो चुका है जिसका समापन 23 अप्रैल को हो जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस महीने प्रकृति करवट बदलती है इसी महीने से गर्मी का आरंभ हो जाता है चैत्र मास में खाना कम खाना चाहिए। साथ ही ठंडे पानी में स्नान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से सेहत अच्छी बनी रहती है। इस महीने पड़ने वाली चैत्र नवरात्रि पर उपवास जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है साथ ही सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। चैत्र के महीने में आलस अधिक आता है ऐसे में सुबह जल्दी उठकर स्नान ध्यान करें। इससे आप तनाव मु​क्त रहेंगे। 

Chaitra month 2024 chaitra month start from today niyam and importance

चैत्र के महीने में पेड़ पौधों को जल अर्पित करना चाहिए साथ ही भूखे को फल और अनाज का दान करें। ऐसा करने से समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। इसके अलावा इस महीने में बासी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर चैत्र के महीने में सुबह नीम के पत्ते चबाएं जाए तो मौसमी संक्रमण से बचा जा सकता है। 


Chaitra month 2024 chaitra month start from today niyam and importance

Share this story