Samachar Nama
×

क्या महिलाएं रख सकती हैं मंगलवार का व्रत?

Tuesday niyam know does and don’t on Tuesday lord hanuman puja

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित होता हैं। वही मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा अर्चना के लिए खास माना जाता हैं इस दिन भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा करते हैं और उपवास आदि भी रखते हैं मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ ओर व्रत करने से जीवन के कष्टों का निवारण हो जाता हैं।

Tuesday niyam know does and don’t on Tuesday lord hanuman puja 

लेकिन इसी के साथ ही मंगलवार को लेकर शास्त्रों में कई सारे नियम बताए गए हैं जिनका पालन भी बेहद जरूरी होता हैं। अधिकतर महिलाओं के मन में यह सवाल उठता है कि क्या वे मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत कर सकती हैं, ऐसे में आज हम अपने इस लेख में इसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं। 

Tuesday niyam know does and don’t on Tuesday lord hanuman puja 

महिलाएं रख सकती है मंगलवार का व्रत या नहीं—
हनुमान पूजा और मंगलवार के दिन उपवास रखने को लेकर अक्सर यह सवाल सुनने को मिलता हैं कि क्या महिलाएं भी मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत और उनकी पूजा कर सकती हैं तो शास्त्रों के अनुसार महिलाएं भी मंगलवार के दिन व्रत उपवास रख सकती हैं और बजरंगबली की आराधना भी कर सकती हैं मगर महिलाओं को प्रभु की पूजा करते वक्त कुछ नियमों का ध्यान रखना जरूरी हैं। जिसके अनुसार महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान मंगलवार का व्रत नहीं रखना चाहिए।

Tuesday niyam know does and don’t on Tuesday lord hanuman puja 

लेकिन अन्य दिनों में जब वे शुद्ध हो तो मंगलवार का व्रत पूजन कर सकती हैं। इसके साथ ही महिलाओं को हनुमान जी की पूजा करते वक्त प्रभु की प्रतिमा को स्पर्श नहीं करना चाहिए। ना ही हनुमान जी को स्नान कराना चाहिए। साथ ही महिलाओं को बजरंगबली को चोला भी अर्पित नहीं करना चाहिए। साथ ही पूजन के बाद प्रभु के पैर भी नहीं छूने चाहिए। इन नियमों का पालन करते हुए महिलाएं भी बजरंगबली की आराधना उपासना कर सकती हैं। 

Tuesday niyam know does and don’t on Tuesday lord hanuman puja 

Share this story