Samachar Nama
×

चावल के 5 दाने चढ़ाने से मिलेगी भोलेनाथ की कृपा, जानिए कब और कैसे करें उपाय

Rice totke five grains of rice on shukla maah paksha on lord shiva

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: जीवन में ऐसा कई बार होता है कि जब हम हर तरह के प्रयास करते हैं मगर फिर भी कई बार हमको सफलता नहीं मिलती है हर कोई जीवन में धन को कमाने के लिए कई तरह के प्रयास भी करता है यही कारण है कि कुछ ऐसे उपाय बताए जाते हैं जिनको करने से आप परेशानियों से उभर जाते हैं तो आज हम आपको अक्षत यानी चावल से जुड़े उपाय बता रहे हैं जो आपकी परेशानियों को दूर कर सकते हैं। 

Rice totke five grains of rice on shukla maah paksha on lord shiva 

धर्म शास्त्र के अनुसार किसी भी देवी देवता या फिर पूजा में टूटे हुए चावल कभी नहीं चढ़ाना चाहिए अक्षत को पूर्णता का प्रतीक माना जाता है इसलिए खंडित चावल को कभी भगवान को समर्पित नहीं करना चाहिए ये अशुभ माना जाता है रोजाना चांवल के पांच दाने पूजा में चढ़ाने से धन में वृद्धि होती हैं और जीवन में खुशहाली आती हैं। ग्रंथों में इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि अगर आप शिवलिंग पर अक्षत अर्पित करते हैं

Rice totke five grains of rice on shukla maah paksha on lord shiva 

तो इससे शिव अपने भक्तों से खासा प्रसन्न होते हैं इसके अलावा भगवान शिव को भी टूटे चावल अर्पित नहीं करना चाहिए अगर प्रतिदिन शिव को आप अक्षत समर्पित करते हैं तो जीवन के हर एक कष्ट दूर हो जाते हैं साथ ही शुक्ल पक्ष या माह की किसी भी चतुर्थी को केवल पांच दाने चावल शिव जी को चढ़ाने से भी उत्तम फल आपको प्राप्त होता हैं। 

Rice totke five grains of rice on shukla maah paksha on lord shiva 

अन्न में अक्षत को हमेशा से सर्वश्रेष्ठ माना जाता है यही कारण है कि सभी देवी देवताओं पर चावल चढ़ाए जाते हैं इसके साथ ही बिना कुमकुम लगाए भी सनातन धर्म में कुछ भी सफल नहीं माना जाता हैं जहां भगवान को भी कुमकुम के साथ अक्षत चढ़ाना पुण्य से भरा माना जाता है तो वहीं पूजा पाठ में जातकों का भी कुमकुम और अक्षत के साथ टीका होता हैं। 

Rice totke five grains of rice on shukla maah paksha on lord shiva 

Share this story