Samachar Nama
×

भूतड़ी अमावस्या पर होता है भूत-प्रेतों का साया, बचाव के लिए करें ये आसान उपाय

Chaitra amavasya 2023 do these upay on amavasya

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्या की तिथि को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। अभी चैत्र का महीना चल रहा है और इस महीने पड़ने वाली अमावस्या को चैत्र अमावस्या या ​भूतड़ी अमावस्या के नाम से जाना जाता है।

Chaitra amavasya 2023 do these upay on amavasya 

क्योंकि इस अमावस्या पर प्रेत भेत और नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव अधिक होता है इससे बचने के लिए ज्योतिषशास्त्र में कई सारे उपाय बताए गए है जिनको किया जा सकता है। इस बार भूतड़ी अमावस्या 21 मार्च को पड़ रही है तो आज हम आपको इससे जुड़े कुछ उपाय बता रहे हैं, तो आइए जानते है। 

Chaitra amavasya 2023 do these upay on amavasya 

भूतड़ी अमावस्या पर करें ये उपाय—
ज्योतिष और धार्मिक तौर पर चैत्र मास में पड़ने वाली अमावस्या पर नकारात्मक शक्तियां अधिक प्रभावी होती है ऐसे में इससे बचने के लिए कई सारे उपाय बताए गए है जिन्हें करना लाभकारी होगा। बुरे प्रभावों से छुटकारा पाने के लिए आप चैत्र अमावस्या पर शाम के वक्त पीपल के पत्तों से पूरे घर में गौमूत्र का छिड़काव करें और उसके बाद गुग्गल की धूप जलाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से नकारात्मकता समाप्त हो जाती है।

Chaitra amavasya 2023 do these upay on amavasya 

अगर आपके घर में कोई लंबे वक्त से बीमार है तो ऐसे में आप अमावस्या के दिन एक नींबू को सुबह घर के मंदिर में रख दें। फिर रात्रि में इसे सात बार रोगी के सिर से वार कर चार भागों में काटें और चौराहें पर चारों दिशाओं में फेंक दें। मान्यता है कि इस उपाय से नकारात्मकता समाप्त हो जाती हैं और रोगी भी सेहतमंद होने लगता है। चैत्री अमावस्या पर भूत प्रेत और नकारात्मक शक्तियां अधिक प्रभावी रहती है। ऐसे में इनसे बचने के लिए आप महामृत्युंजय मंत्र का जाए कम से कम 108 बार करें इससे आपको लाभ होगा। 

Chaitra amavasya 2023 do these upay on amavasya 

Share this story