Samachar Nama
×

कुंडली का भकूट दोष शादीशुदा जीवन को कर देता है तबाह, बचने के लिए करें ये रामबाण उपाय

bhakoot dosha effect on married life bhakoot dosha upay

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर किसी के जीवन में कुंडली और ग्रह नक्षत्रों का विशेष महत्व होता हैं वही भकूट दोष का प्रभाव शादी के बाद अधिक देखने को मिलता हैं वर वधु की कुंडली मिलान के दौरान भकूट दोष खासतौर पर देखा जाता है यह दोष तब बनता है जब वर वधु की कुंडली में चंद्रमा 6—8 भाव में स्थित रहे। ज्योतिष के अनुसार यह दोष बहुत ही खतरनाक होता हैं शादी के बाद यह दोष पति पत्नी दोनों के लिए कष्ट का कारण बनता हैं तो आज हम आपको कुंडली के भकूट दोष के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

bhakoot dosha effect on married life bhakoot dosha upay

कुंडली के कुछ दोष जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं इन्हीं में से एक भकूट दोष है कुंडली का भकूट दोष शादीशुदा जीवन में कई मुश्किलें पैदा करता है यह दोष शादी के बाद आर्थिक संकट पैदा करता है साझेदारी वाले कारोबार में भी धीरे धीरे धन का संकट बढ़ने लगता हैं साथ ही निवेश में कड़ी मेहनत करने के बाद भी आशाजनक लाभ नहीं मिलता है परिणाम स्वरुप ​कारोबार में नुकसान होने लगता है इसके अलावा संतान से भी कष्ट मिलता है इतना ही नहीं कई बार तो इस दोष के कारण शादीशुदा जीवन में तलाक की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं। 

bhakoot dosha effect on married life bhakoot dosha upay

अगर पति पत्नी दोनों की कुंडली में चंद्र राशि एक या आपस में मित्र है तो ऐसे में भकूट दोष का प्रभाव कम हो जाता है साथ ही पति पत्नी के कुंडली मिलान में ग्रहों की दशा एक जैसी हो और गण दोष या नाड़ी दोष न बने तो भकूट दोष का असर कम होता हैं।

bhakoot dosha effect on married life bhakoot dosha upay

वर वधू दोनों के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप करवाना शुभ होता हैं साथ ही गाय के दान से भी भकूट दोष को शांत किया जा सकता हैं इसके अलावा गुरुवार के दिन व्रत रखना लाभकारी माना जाता है रोजाना जल में हल्दी मिलाकर केले के पेड़ में डालने से भी आपके लाभ मिलता हैं। 
bhakoot dosha effect on married life bhakoot dosha upay

Share this story