Samachar Nama
×

पत्नी अपने पति की सफलता के लिए करें इन कामों को

जयपुर । घर में सुख-समृद्धि के लिए कुछ बातों का पालन करना जरुरी है। इन बातों के पालन के कारण घर में हमेंशा तरक्की के साथ सुख-समृद्धि बनी रहती है। आज हम इस लेख में उन्ही बातों के बारे मे बता रहें है। जिनको करने से घर में खुशहाली आती हैं। ऐसा माना जाता है
पत्नी अपने पति की सफलता के लिए करें इन कामों को

जयपुर । घर में सुख-समृद्धि के लिए कुछ बातों का पालन करना जरुरी है। इन बातों के पालन के कारण घर में हमेंशा तरक्की के साथ सुख-समृद्धि बनी रहती है। आज हम इस लेख में उन्ही बातों के बारे मे बता रहें है। जिनको करने से घर में खुशहाली आती हैं। ऐसा माना जाता है की शादी के बाद पति और पत्नी का भाग्य एक-दूसरे से जुड़ जाता है। इस कारण से पति पत्नी के किये कामों का प्रभाव एक दूसरे पर पडता है।

पत्नी अपने पति की सफलता के लिए करें इन कामों को

  • जिन घरों में साफ-सफाई नहीं होती है, उन घरों मे हमेशा वास्तु का दोष बना रहता हैं ऐसे घरों में लक्ष्मी का वास नहीं है। इसीलिए पति-पत्नी को घर में हमेशा साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए।
  • घरों मे पति-पत्नी को  एक दूसरे के साथ प्रेम के साथ ही अच्छा व्यवहार भी करना चाहिए। ऐसा करने से भाग्योंदय होता है। प्रेम से  रहने से पति-पत्नी के बीच वाद-विवाद कम होता है।

पत्नी अपने पति की सफलता के लिए करें इन कामों को

  • घर में तुलसी का पौधा अवश्य  लगाए वैसे भी घरों में तुलसी लगाने की परंपरा बहुत पुराने समय से चली आ रही है। तुलसी के कारण घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
  • जब भी घर में कोई अतिथि आए तो उसका हमेशा हंस कर स्वागत करें। क्योंकी अतिथि भगवान के समान होता है।

पत्नी अपने पति की सफलता के लिए करें इन कामों को

  • घर में रोज सुबह-शाम दीपक जलाए और पूजा करें ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा हमेशा घर में बनी रहती है।
  • घर में  दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारों में और खिड़कियों में चमकीले रंगों का प्रयोग न करें। वास्तु में माना जाता है कि पीला रंग याद्दाश्त को बढ़ाने के साथ ही घर के लिए शुभ होता है।

Share this story