Samachar Nama
×

क्या आपको भी भरपूर प्रयासों के बाद मिल रहे हैं तंगी के संकेत, तो शनिवार को जरूर करें ये महाउपाय

www.samacharnama.com

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की साधना को समर्पित होता है वही शनिवार का दिन भगवान श्री शनि महाराज की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना गया है इस दिन भक्त शनिदेव की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं माना जाता है कि ऐसा करने से शनि कृपा प्राप्त होती है लेकिन इसी के साथ ही अगर शनिवार के दिन कुछ खास उपायों को किया जाए तो आर्थिक संकट से छुटकारा मिल सकता है और जीवन में खुशहाली आती है तो आज हम आपको उन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Do these remedies on Saturday to get shanidev blessing

शनिवार के दिन करें ये महाउपाय—
ज्योतिष अनुसार शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा विशेष फल प्रदान करती है ऐसे में इस दिन व्रत रखकर शाम को पीपल के पेड़ के नीचे जल चढ़कार तिल के तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं इससे जीवन के दुख कम हो जाते हैं।

Do these remedies on Saturday to get shanidev blessing

अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की स्थिति शुभ नहीं है या फिर साढ़ेसाती चल रही है तो शनिवार के दिन शनि के बीज मंत्र ऊँ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय नमः का कम से कम 108 बार जाप करें। इस उपाय को करने से शनि दोष और साढ़ेसाती से राहत मिलती है। 

Do these remedies on Saturday to get shanidev blessing

अगर आप कड़ी मेहनत के बाद भी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन शनि महाराज की विधिवत पूजा करें इसके साथ ही कौवे और काले कुत्ते को रोटी भी खिलाएं। ऐसा करने से सोई किस्मत चमक जाती है और धन लाभ के योग बनते हैं। आज के दिन गरीबों व जरूरतमंदों को अन्न, धन, वस्त्र आदि का दान करना भी श्रेष्ठ माना गया है। 

Do these remedies on Saturday to get shanidev blessing

Share this story