Jyotish Upay आते ही खर्च हो जाती है सारी तनख्वाह, तो इन आसान उपायों से चौगुनी होगी सैलरी

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई धनवान बनने की इच्छा रखता है इसके लिए लोग दिनों रात परिश्रम भी करते हैं लेकिन अधिकतर लोगों की यह शिकायत होती है कि सैलरी हाथ में आते ही तेजी से खर्च हो जाती है और सेविंग नहीं हो पाती है, तो वही कुछ लोगों की यह भी शिकायत होती है कि खर्चे अधिक है पर सैलरी बहुत कम है।
ऐसे में अगर आपकी भी यही परेशानी है तो इसका आज हम ज्योतिषीय उपाय लेकर आए है जिसे करने से सैलरी में चौगुनी वृद्धि हो सकती है और खर्च पर भी रोक लगता है तो आइए जानते हैं उपाय।
ज्योतिषीय उपाय—
धार्मिक तौर पर दान पुण्य के कार्यों को बेहद ही शुभ माना गया है ऐसे में जो लोग नियमित रूप से दान करते हैं वे धन समृद्धि को प्राप्त करते हैं अगर आप अपनी सैलरी का कुछ भाग दान में देते हैं तो इससे घर में अन्न व धन के भंडार भर जाते हैं साथ ही आर्थिक संकट सदा दूर रहता है। इसके अलावा नियमित रूप से अगर गाय को रोटी या फिर चारा खिलाया जाए तो इससे माता लक्ष्मी और श्री कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है जो धन लाभ और उन्नति के लिए लाभकारी माना जाता है।
पशु पक्षियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था करना भी पुण्य का काम माना जाता है ऐसे में आप अगर अपनी सैलरी में वृद्धि चाहते हैं और खर्चों में विराम लगाना चाहते हैं तो ऐसे में अपने घर की छत पर पानी जरूर रखें साथ ही दान भी पक्षियों के लिए रखें। ऐसा नियमित करने से ईश्वर की अपार कृपा प्राप्त होती है।