जानिए मोती धारण करने के लाभ
हर व्यक्ति के जीवन में ज्योतिषशास्त्र और रत्नशास्त्र का विशेष महत्व होता हैं, वही ऐसा भी कहा जाता हैं रत्नशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र में व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई सारी परेशानियों का समाधान होता हैं, वही मोती मुख्यत रत्न नहीं बल्कि एक जैविक संरचना हैं इसके बावजूद भी इसे नवरत्नों की श्रेणी में रखा जाता हैं यह मुख्य रूप से चंद्रमा का रत्न माना जाता हैं कभी कभी विशेष रूप से औषधि के रूप में भी मोती का प्रयोग किया जाता हैं
वही चंद्रमा की तरह उसका रत्न भी शांत, सुंदर और शीतल होता हैं इसका प्रभाव सीधा व्यक्ति के मन और शरीर के रसायनों पर पड़ता हैं, मोती का प्रभाव कभी तेजर नहीं होता हैं यह धीरे धीरे असर डालता हैं इसलिए लोगो को लगता हैं कि मोती कभी किसी तरह का नुकसान नहीं कर सकता हैं मगर मोती धीरे धीरे बहुत नुकसान पहुंचा सकता हैं।
जानिए मोती रत्न धारण करने के लाभ—
बता दें कि मोती रत्न मन को शांत करता है, तनाव को भी घटा देता हैं। नींद को दुरुस्त करता है, डर दूर करता हैं हार्मोन को संतुलित करता हैं। कभी कभी आर्थिक पक्ष को भी बहुत अच्छा कर देता हैं यह डॉक्टर्स को आम तौर पर लाभ पहुंचाता हैं।
जानिए मोती रत्न धारण करने के नुकसान—
मोती पहनने में सावधानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती हैं क्योंकि यह मानसिक दशा को धीरे धीरे प्रभावित कर सकता हैं यह गंभीर रूप से अवसाद और तनाव की समस्या को बढ़ा सकता हैं। यह घबराहट, बेचैनी और चिड़चिड़ापन बढ़ा देता हैं।

