Samachar Nama
×

भगवान को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी 

Puja path rules if you want to please god do worship in this way to get fulfill your every wish

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूजा पाठ को बेहद ही खास माना जाता है वही अपने ईष्ट देव की आराधना यानी पूजा या उपासना तो सभी करते हैं लेकिन सबका तरीका थोड़ा अलग होता है आज हम जानेंगे कि भगवान की पूजा कैसे करनी चाहिए यूं तो उपासना करना भाव पूर्ण कार्य है यानी आप शुद्ध ह्रदय से उपासना करें।

Puja path rules if you want to please god do worship in this way to get fulfill your every wish

मगर आजकल सभी की जिंदगी इतनी व्यस्त है कि ऐसा भाव बन ही नहीं पाता है फिर भी पूजन में कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है और एक चरणबद्ध तरीके से धीरे धीरे अपनी साधना को अपग्रेड करना चाहिए विधि विधान से की गई उपासना मन को मजबूत करती है ऐसा नियमित तौर पर करने से बहुत लाभ होता है, तो आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Puja path rules if you want to please god do worship in this way to get fulfill your every wish

पूजा में करें इन नियमों का पालन—
पूजा करने से पहले स्नान करें और फिर शांत ​चित्त से पूजा घर में जाएं। किसी भी तरह की कोई जल्दी न करें भले ही पांच मिनट पूजा करें लेकिन उस बीच में अपने आफिस और घर का तनाव या व्यवस्तता आदि सब भूल कर केवल पूजा में फोकस करें। पूजा शुरू करने से पहले पूजा स्थान को साफ जरूर करें। अगर भगवान की कोई मूर्ति है तो उसको स्नान करा लें। पूजा में सबसे पहले पंच तत्वों की मौजूदगी होनी जरूरी है। भगवान को उन सब चीजों के लिए धन्यवाद दें जो उन्होंने अब तक दिया है प्रभु को उनको आप धन्यवाद दें हर रोज ढेर सारी समस्याएं ही न गिनाएं। 

Puja path rules if you want to please god do worship in this way to get fulfill your every wish

पूजा शुरु करते ही सबसे पहले गणपति जी को प्रणाम करना जरूरी हे पूजा का श्री गणेश करने के लिए गणेश जी की उपासना तो करनी है। बांस की डंडी वाली अगरबत्ती का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि बांस का प्रयोग पूा में निषिद्ध है इसके स्थान पर आप धूपबत्ती का प्रयोग करें। आखिर में एक छोटे से कलश में जल लेकर घर की तुलसी को जल चढ़ाएं। अगर आपके यहां तुलसी नहीं लगी है तो आज ही ले आइए। तुसली मां का आशीर्वाद लेना बहुत जरूरी है। पूजा स्थान पर एक शंख होना चाहिए और अगर आप पूजा के उपरांत शंख बजाते हैं तो यह आध्यात्मिक और स्वास्थ्य दोनों में बहुत लाभप्रद होगा। 


Puja path rules if you want to please god do worship in this way to get fulfill your every wish

Share this story