Samachar Nama
×

बुधवार के दिन इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, बन जाएंगे बिगड़े काम

Wednesday puja ganesh worship puja vidhi and benefits

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा आराधना को समर्पित है वही बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय श्री गणेश की आराधना के लिए उत्तम माना जाता है इस दिन भगवान की पूजा करना श्रेष्ठ होता है

Wednesday puja ganesh worship puja vidhi and benefits

मान्यता है कि इस दिन अगर पूरी निष्ठा और सच्ची श्रृद्धा से शिव पार्वती के पुत्र गणेश की विधिवत आराधना की जाए तो सारे विघन, बाधाएं, तामम तरह के संकट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख शांति व समृद्धि का आगमन होता है तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा श्री गणेश की पूजन विधि के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Wednesday puja ganesh worship puja vidhi and benefits

जानिए श्री गणेश पूजन की विधि-
धार्मिक तौर पर बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश के सिद्धि विनायक रूप की पूजा अर्चना करना मंगलकारी माना जाता है श्री गणेश के इस रूप की पूजा से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं और सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री विष्णु ने सिद्धटेक पर्वत पर विधिवत तरीके से श्री गणेश के इस रूप की पूजा की थी तब जाकर ब्रहमा जी बिना विघन के सृष्टि का निर्माण कर पाए थे। भगवान श्री गणेश का सबसे लोकप्रिय रूप सिद्धि विनायक को ही माना जाता है इस रूप में भगवान के दो पत्नियां रिद्धि और सिद्धि है

Wednesday puja ganesh worship puja vidhi and benefits

वही विनायक की सूंड दाईं ओर मुड़ी हुई है। आज के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद भगवान श्री गणेश के सिद्धि विनायक रूप का ध्यान करें और पूजन स्थल पर गणपति की प्रतिमा पर 21 दूर्वा अर्पित करें। फिर षोडोपचार से सिद्धि विनायक का पूजन कर धूप दीपक जलाकर श्री गणेश चालीसा का पाठ करें फिर भगवान को मोतिचूर के लडडू का भोग लगाएं और आरती जरूर पढ़ें उसके बाद भगवान श्री गणेश से अपने मन की बात कहें और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद सभी को बांट दें ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियां और संकट दूर हो जाते हैं। 

Wednesday puja ganesh worship puja vidhi and benefits

Share this story