Samachar Nama
×

व्यापार में आ रही ​रुकावटों को दूर करने के लिए ऐसे करें हनुमान जी की पूजा

follow these jyotish upay for hanuman ji worship for profit in business

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: अक्सर लोगों को कड़ी मेहनत और लगन के बावजूद भी नौकरी या कारोबार में चुनौथ्तयों का सामना करना पड़ता है ये चुनौतियां इस कदर हावी हो जाती हैं कि धन की हानि और कमी दोनों मुश्किलों को जीवन में लाकर खड़ा कर देती है इन्हें दूर करने के लिए ज्योतिष और वास्तुशास्त्र की मदद ली जा सकते है कहते हैं कि अगर इन नियमों व उपायों का ठीक से पालन किया जाए तो जीवन में बनी हुई समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है हम कारोबार में आने वाली रुकावटों को दूर करने से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय आपको बताने जा रहे हैं ये उपाय हनुमान जी की उपासना से जुड़ हुए हैं, तो आइए जानते हैं। 

follow these jyotish upay for hanuman ji worship for profit in business

जानिए सरल उपाय—
अगर आप कारोबार में घाटा या किसी रुकावट का सामना कर रहे हैं तो आपको हनुमान जी की मदद लेनी चाहिए इसके लिए मंगलवार के दिन मंदिर जाएं और संकट मोचन हनुमान जी के दर्शन करें। इस दौरान अपनी प्रार्थना बजरंगली के समक्ष रखें और वहीं बैठकर सुंदरकांड का पाठ करें। ज्योतिष के अनुसार ऐसा करीब 11 बार करने से बिगड़े हुए काम भी बनने लगते हैं इस उपाय को अपनाने से आपको कारोबार में लाभ होगा। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वे भी इस उपाय को अपनाकर अपने करियर में खुशहाली ला सकते हैं। 

follow these jyotish upay for hanuman ji worship for profit in business

बिजनेस में आने वाली समस्याओं को दूर करने या इनसे दूरी बनाए रखने के लिए मंगलवार के दिन 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहता है मंगलवार के अलावा रोजाना स्नान करने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इस उपाय को अपनाने से कारोबार में रुके हुए काम भी बनने लगते हैं।

follow these jyotish upay for hanuman ji worship for profit in business

हनुमान जी की साधना के लिए हमेशा उनके चित्र को लगाते वक्त खास ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि हनुमान जी के विशेष स्वरूप की पूजा का बहुत अच्छा फल मिलता है मसलन अगर आपकी कामना शांति की हो तो आपको हनुमत के ध्यान मुद्रा वाली तस्वीर की पूजा करनी चाहिए और अगर आपको रोग या बड़े संकट से मुक्ति की अभिलाषा हो तो हनुमान जी को पहाड़ उठाए वाली फोटो की पूजा करनी चाहिए। 

follow these jyotish upay for hanuman ji worship for profit in business

Share this story