Samachar Nama
×

साधु-संत और तपस्वी क्यों चुनते हैं एकांत, क्या है मौन की शक्ति 

power of silence know importance and benefits of silent

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: ईश्वर ने सभी को वाणी यानी की बोलने की शक्ति प्रदान की है लेकिन व्यक्ति बोलना आपकी शक्ति को नष्ट करता है, ऐसे में केवल बोलने में ही नहीं बल्कि मौन रहने में भी शक्ति होती है यही कारण है कि धर्मों में मौन को अधिक महत्व दिया गया है कहते है कि मौन रहकर व्यक्ति मानसिक शांति को प्राप्त कर सकता है लेकिन अगर वह व्यर्थ बोलता है तो वह सिर्फ अपनी ऊर्जा का नष्ट करता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा मौन रहने की  शक्ति के महत्व को अपने लेख द्वारा बता रहे है तो आइए जानते है। 

power of silence know importance and benefits of silent

शास्त्रों और पुराणों में मौन को महत्वपूर्ण माना गया है मौन से विचारों में एकाग्रता और रचनात्मकता बढ़ती है इसलिए साधु संत भी मौन रहकर ही ध्यान लगाकर ईश्व की साधना करते है और संसार के गूढ़ रहस्यों व ज्ञान को प्राप्त करते है। हर व्यक्ति के जीवन में एक नहीं बल्कि बहुत सारे दुखों का कारण बोलना ही है क्योंकि मनुष्य की समस्या ही यही है कि वह चुप नहीं रह सकता है हम सभी कुछ न कुछ बोलते ही रहते है और मनुष्य के बोलने के कारण ही आधे से अधिक दुख निर्मित हो जाते है परिवार में क्लेश का कारण भी व्यक्ति का अधिक बोलना ही होता है।

power of silence know importance and benefits of silent

हर व्यक्ति की प्रवृति ही ऐसी होती है कि वह अपने मन के भीतर चलने वाली हर बात को दूसरों तक पहुंचाना चाहता है और दूसरा भी आपके साथ वैसा ही करता है ये बाते किसी अन्य या तीसरे किसी और से संबंधित हो तो ये काम और भी दिलचस्पी लेकर किया जाता है। ये सुनने सुनने का माहौल पूरी जिंदगी चलता रहता है और इस तरह से व्यक्ति अपना समय, जीवन, सोच समझ और कीमती पल भी खो देता है जिसमें वह खुशी के पल जी सकता था। यही कारण है कि इस सुनने और सुनाने के माहौल से मनुष्य को बाहर निकलना चाहिए। 

power of silence know importance and benefits of silent

आध्यात्मिक तौर पर अगर देखा जाए तो मनुष्य जब तक बाहर की ओर बोलता रहेंगा, तब तक उसके मन के भीतर अशांति रहेगी। जिस दिन वह मन से चुप हो जाएंगा तो तब बाहर हमारे मुख से कुछ भी निकले हम शांत ही रहेंगे। व्यक्ति के जीवन की हर परेशानी और दुख का कारण उसका खुद का बोलना है कोई भी चुप रहना नहीं चाहता है सभी सुना देना चाहते है लेकिन व्यक्ति बोलने से शक्ति नष्ट हो जाती है ऐसे में मनुष्य को मौन रहने की शक्ति का अभास भी नहीं होता है। 

power of silence know importance and benefits of silent

Share this story