Samachar Nama
×

कलियुग को ही क्यों कहा गया है तप के लिए सबसे श्रेष्ठ युग

interesting facts about kalyug

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई पवित्र ग्रंथ है जिनमें गूढ रहस्य छिपा हुआ है मान्यता है कि जो भी मनुष्य इन रहस्यों व ज्ञान को समझ लेगा उसका पूरा जीवन धन्य हो जाएगा वह परमात्मा से जुड़ जाएगा वही धार्मिक तौर पर कुछ चार युग का वर्णन किया गया है जिनमें पहला युग सतयुग है जो स्वयं देवता किन्नर और गंधर्व का है जब वे पृथ्वी पर निवास करते थे।

interesting facts about kalyug

सतयुग के बाद त्रेता युग आया जिसमें प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था इसके बाद द्वापर युग का आरंभ हुआ इसी युग में भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लेकर पृथ्वी से दुष्टों का अंत किया। द्वापर युग के बाद कलयुग का वर्णन किया गया है, तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कलयुग से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बता रहे हैं जिसका जानना सभी के लिए जरूरी है तो आइए जानते हैं। 

interesting facts about kalyug

जानिए कलयुग से जुड़ी अहम बातें—
वेदों और पुराणों के मुताबिक कलयुग का कालखंड सबसे छोटा माना गया है इस युग में भगवान विष्णु का दसवां अवतार होगा जिसका नाम कल्कि होगा। विष्णु पुराण के अनुसार इस युग में कन्याएं 12 वर्ष की आयु में ही गर्भवती होने लगेंगी। मनुष्य की औसत आयु घटकर 20 वर्ष की ही रह जाएगी। विष्णु पुराण की मानें तो देवताओं के पूछे जाने पर कि किस युग में तप और पुण्य का फल शीघ्र प्राप्त होगा तो पराशर ऋषि ने वेदव्यासजी के कथनों का जिक्र करते हुए कलियुग को सबसे उत्तम बताया गया है। 

interesting facts about kalyug

एक पौराणिक कथा के अनुसार देवव्यास जी ने सभी युगों में कलयुग को सबसे श्रेष्ठ युग कहा है यह विष्णु पुराण में भी वर्णित है एक कथा अनुसार ऋषियों और मुनियों के साथ चर्चा करते हुए वेदव्यास जी कहते हैं कि सभी युगों में कलयुग ही सबसे श्रेष्ठ युग है क्योंकि दस साल में जितना तप और व्रत करके कोई मनुष्य सतयुग में पुण्य पाता है त्रेतायुग में वही पुण्य एक साल के तप द्वारा मिल जाता है। ठीक उसी तरह द्वापर युग में एक महीने के तप से पुण्य प्राप्त होता है लेकिन कलयुग में इतना ही बड़ा पुण्य मात्र एक दिन के तप से प्राप्त कया जा सकता है इस तरह व्रत और तप के फल की प्राप्ति के लिए कलयुग ही श्रेष्ठ युग माना जाता है। 

interesting facts about kalyug

Share this story