Samachar Nama
×

क्यों और किसने काटा ब्रह्मा जी का पांचवा सिर

why lord shiv cut fifth head of brahma ji

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में वैसे तो कई सारे देवी देवता है इनकी उपासना करने से जीवन के कष्टों से मुक्ति मिल जाती है लेकिन आज हम सृष्टि के रचनाकार भगवान ब्रह्मा के जीवन से जुड़ी बातें आपको बता रहे हैं कहा जाता है कि भगवान ब्रह्मा के कुल पांच सिर थे लेकिन एक सिर भगवान शिव ने काट दिया था ऐसे में प्रश्न उठता है कि शिव ने ब्रह्मा का एक सिर क्यों काटा अगर आप भी इसका उत्तर जानना चाहते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में एक पौराणिक कथा के जरिए इसका उत्तर प्रदान कर रहे है तो आइए जानते है। 

why lord shiv cut fifth head of brahma ji

पौराणिक कथा के अनुसार एक बार शिव की माया के भ्रम से प्रभावित होकर ब्रह्मा और विष्णु अपने आप को श्रेष्ठ मानने लगे इस विषय में जब दोनों यह प्रश्न वेदों से पूछा गया तो उनहोंने शिव को ही सर्वश्रेष्ठ बताया लेकिन ब्रह्मा और विष्णु ने उनकी इस बात को नकार दिया तभी एक विशाल तेजपुंज के बीच में एक दिव्य पुरुष की आकृति दिखाई दी।

why lord shiv cut fifth head of brahma ji

उसे देखकर ब्रह्मा जी ने कहा हे चंद्रशेखर तुम तो मेरे ही पुत्र हो। इसलिए मेरी शरण में आओ। ब्रह्मा की ऐसी अहंकार पूर्ण बात को सुन शिव क्रोधित हो उठे। उसी वक्त उनकी भृगुटि से काल भैरव प्रकट हुए और ब्रह्मा जी का पांचवां सिर जो अंहकार से पूर्ण था उसे अपनी उंगली के नाखून से काट दिया।

why lord shiv cut fifth head of brahma ji

ब्रह्मा का पांचवां सिर काटने से भैरव को ब्रह्मा हत्या का दोष लग गया। शिव के क्रोध से जन्म कालभैरव पर जब ब्रह्महत्या का दोष लग गया तब वे शिव की शरण में पहुंचे और शिव शंकर ने उन्हें ब्रह्म हत्या से छुटकारा पाने के लिए व्रत रखने का आदेश दिया और कहा जब तक यह कन्या यानी ब्रह्महत्या वाराणसी पहुंचेगी तब तुम भयानक रूप धारण करके उससे आगे निकल जाना और उससे पहले काशी पहुंच जाना। काशी में ही आपको ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति मिलेगी। तब चारों ओर घूमते हुए भैरव ने जब मुक्त नगर पुरी काशी में प्रवेश किया उसी समय ब्रह्महत्या पाताल लोक में चली गई और कालभैरव को ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति मिल गई।  

why lord shiv cut fifth head of brahma ji

Share this story