Samachar Nama
×

कौन हैं मां काली, सनातन धर्म में क्यों होती है इनकी पूजा

Who is maa kali know interesting facts about devi kali

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में पूजा पाठ और ईश्वर भक्ति को महत्वपूर्ण माना जाता है धार्मिक तौर पर देखा जाए तो कई सारे देवी देवता है जिनकी पूजा आराधना का विधान है लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा माता काली के विशेष में बता रहे है ऐसे कई लोग है जो देवी काल की उपासना करते है मगर बहुत कम ही लोगों को माता काली के विशेष में अधिक जानकारी है तो आज हम आपको महाकाली के बारे में बता रहे है तो आइए जानते है। 

Who is maa kali know interesting facts about devi kali 

धर्म और शास्त्रों की मानें तो मां काली, मां पार्वती और माता सीता का रौद्र या क्रोधित रूप मानी जाती है वे शिव के रुद्रावतार महाकाल की पत्नी है असल में माता काली और महाकाल दोनों ही निराकार रूप में है और उनके पिंडी रूप की पूजा होती है लेकिन आधुनिक युग में माता काली को रूप रंग दे दिया गया है और उनके इसी रूप की लोग आराधना व पूजा करते है, लेकिन प्राचीन मंदिरों में आज भी माता की प्रतिमा नहीं बल्कि पिंडी रूप में पूजा होती है। 

Who is maa kali know interesting facts about devi kali 

धार्मिक तौर पर देवी मां काली के पैरों के नीचे शिव जी का रूप सबसे अधिक प्रचलित माना जाता है मान्यता है कि रक्तबीज राक्षस का वध करने के लिए जब माता पार्वती ने मां काली का रूप रखा तो युद्ध के दौरान माता काली ने रक्तबीज का वध कर दिया।

Who is maa kali know interesting facts about devi kali 

मगर राक्षस के वध के बाद भी माता का क्रोध शांत नहीं हो रहा था तब देवी देवताओं के आह्वान पर शिव जी उन्हें रोकने के लिए नीचे लेट गए और काली ने उन पर अपना पैर रख दिया इसके बाद माता काली शांत हुई, देश में ऐसे कई मंदिर है जहां पर मां काली और शिव शंकर का यह रूप देखने को मिलता है मान्यता है कि देवी काली की उपासना करने से भक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते है और भय व शत्रु पर विजय मिलती है। 

Who is maa kali know interesting facts about devi kali 
 

Share this story