Samachar Nama
×

कौन हैं अघोरी, क्या है इनकी रहस्यमयी दुनिया का राज़

aghori baba secret lifestyle and tapasya

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में ईश्वर साधना को सर्वोत्तम माना गया है और धार्मिक तौर पर भगवान की आराधना के कई तरीके व नियम भी बताए गए है जिनका लोग अपनी इच्छा अनुसार पालन भी करते है आपने कई लोगों से अघोर या अघोरी शब्द सुना होगा, इनकी अपनी अलग दुनिया होती है ये हर तरह की मोह माया से दूर रहते है श्वेताश्वतरोपनिषद में भगवान शिव शंकर को अघोरनाथ कहा गया है

aghori baba secret lifestyle and tapasya

अघोरी भी इनके ही उपासक माने जाते है भगवान भैरव को भी अघोरियों का अराध्य देव कहा गया है। धार्मिक तौर पर भगवान शिव को अधोर पंत का प्रणेता कहा जाता है शिव के अवतार अवधूत भगवान दत्तात्रेय को भी अघोरशास्त्र का गुरु कहा गया है अघोर संप्रदाय शिव के अनुयायी माने जाते है इनके अनुसार शिव स्वयं में संपूर्ण और और सभी रूपों में वे विद्यमान है, ऐसे में अगर आप अघोरियों के जीवन रहस्य के बारे में जानना चाहते है तो आपको हमारा ये पूरा लेख पढ़ना होगा। 

aghori baba secret lifestyle and tapasya

अघोरियों की रहस्यमयी दुनिया का राज़—
ऐसा कहा जाता है कि अघोरी श्मशान में रहते है और अधजले शवों को निकालकर उसका मांस खाते है इसके पीछे माना जाता है कि ऐसा करना अघोरियों की तंत्र क्रिया की शक्ति को प्रबल बनाता है। ऐसा कहा जाता है कि अघोरी शिव जी के उपासक होते है और शिव साधना में लीन रहते है इसके साथ ही ये वे शव के पास बैठकर भी साधना करते है क्योंकि ये शव को शिव प्राप्ति का मार्ग कहते है। ये अपनी साधना में शव के मांस और मदिरा का भोग लगाते है मान्यता है कि ये एक पैर पर खड़े होकर शिव साधना करते है और श्मशान में बैठकर हवन पूजन करते है।

aghori baba secret lifestyle and tapasya

अघोरी बाबा शव के साथ शारीरिक संबंध बनाते है इसे वह शिव और शक्ति की उपासना का तरीका मानते है उनका मानना है कि अगर शव के साथ शारीरिक क्रिया के दौरान अगर मन ईश्वर की भक्ति में लगा रहे तो यह साधना का सबसे उच्च स्तर होता है। वही यह भी कहा जाता है कि अघोरी अपने पास हमेशा ही नरमुंड यानी की इंसानी खोपड़ी को रखते है इसे कापालिका भी कहते है कहा जाता है कि इसका इस्तेमाल वे अपने भोजन पात्र के रूप में करते है अघोरीबाबा किसी से भिख मांग कर अपना जीवन बसर नहीं करते है, ये स्वयं की दुनिया में ही रहते है अघोरी पूरे देश में पाए जाते है लेकिन सबसे अधिक बनारस, काशी आदि जगहों पर होते है। 

aghori baba secret lifestyle and tapasya
 

Share this story