Samachar Nama
×

कब है श्रावण मास का अंतिम सोमवार, जानिए मुहूर्त और पूजन विधि

Sawan last Monday 2022 date puja vidhi and importance 

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः अभी श्रावण मास का पवित्र महीना चल रहा है ये महीना भोले बाबा की पूजा आराधना के लिए विशेष माना जाता है और अब इस माह का समापन होने वाला है इस बार श्रावण मास का आरंभ 14 जुलाई से हुआ था इसका समापन 12 अगस्त को होगा। इस महीने में कुल चार सोमवार पड़ रहे हैं जिसमें तीन सोमवार बीत चुके है और चैथा सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा। इस पवित्र महीने में पड़ने वाले हर सोमवार को शिव शंकर की विशेष पूजा की जाती है इस दिन भोलेबाबा की पूजा का खास महत्व होता है

Sawan last Monday 2022 date puja vidhi and importance 

इस दिन भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए पूजा पाठ के साथ साथ उपवास भी रखते हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार व्रत और पूजन करने से भक्तों की कई समस्याओं का निवारण हो जाता है अब शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्तों के पास केवल एक ही सोमवार बचा है ऐसे में इस दिन महादेव की विधिवत पूजा आराधना करनी चाहिए जिससे भोले बाबा का आशीर्वाद भक्तों को प्राप्त हो सके और सभी संकटों से मुक्ति मिल जाए तो आज हम आपको अपने इस लेख दवारा बता रहे हैं कि सावन के आखिरी सोमवार के दिन की संपूर्ण पूजन विधि और नियम, तो आइए जानते हैं। 

Sawan last Monday 2022 date puja vidhi and importance 

आपको बता दें कि श्रावण मास का चैथा और अंतिम सोमवार का व्रत 8 अगस्त 2022 को रखा जाएगा। मान्यताओं के अनुसार ये दिन बेहद ही खास है क्योंकि इसी दिन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी का उपवास भी महिलाएं करेंगी इस दिन शिव और श्री विष्णु की पूजा एक साथ करने से भक्तों को विशेष फलों की प्राप्ति होगी। 

सावन सोमवार पूजा मुहूर्त-
इस पवित्र माह का अंतिम सोमवार बेहद ही खास है पंचांग के अनुसार इस दिन रवि योग बन रहा है रवि योग 8 अगस्त को सुबह 5 बजकर 46 मिनट से आरंभ होगा और दोपहर 2 बजकर 37 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। इस योग में पूजा पाठ करना बेहद ही शुभ और फलदायी माना जाता है। 

Sawan last Monday 2022 date puja vidhi and importance 

जानिए पूजन की विधि-
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार को शिव पूजा करना बेहद ही लाभकारी होता है 8 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार है इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें इसके बाद उपवास और शिव आराधना का संकल्प करें सुबह शुभ मुहूर्त में किसी भी शिव मंदिर में जाकर या फिर घर में ही शिवलिंग की विधि पूर्वक पूजा आराधना करें। गंगाजल और दूध से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें इसके बाद भोलेबाबा को चंदन, अक्षत, सफेद पुष्प, बेलपत्र, भांग, शमी के पत्ते, धतूरा, भस्म और पुष्पों की माला अर्पित करें और भगवान को भोग लगाकर आरती करें फिर अपनी इच्छा प्रभु से प्रकट करें इस विधि से पूजा पाठ करने से भक्तों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी और कष्टों से भी मुक्ति मिल जाएगी। 

Sawan last Monday 2022 date puja vidhi and importance 

Share this story