Samachar Nama
×

समय क्या है और क्या ये सच में काल्पनिक है

What is time and is it really imaginary

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: समय हर मनुष्य के लिए अहम होता है ये मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है जैसे पृथ्वी 24 घंटे का दिन रहता है तो दूसरे ग्रहों पर अलग अलग घंटे का दिन होता है और कई जगह पर यानी कई ग्रह ऐसे भी हैं जहां पर 400 घंटे का समय रहता है अगर समय काल्पनिक नहीं होता तो सभी जगह पर समय एक जैसा ही होता मगर ऐसा कुछ भी नहीं है इससे यह तो स्पष्ट हो जाता है कि समय काल्पनिक है और सापेक्ष है

What is time and is it really imaginary

यानी किसी के अधीन है अगर वक्त किसी के हाथ नहीं होता है तो हर वक्त हर स्थान एक ही स्थिति का निर्माण होता है इससे यह प्रमाणित होता है कि वक्त सापेक्ष है क्योंकि आइंस्टाइन ने भी कहा है कि जो भी द्रव्यमान है उनका गुरुत्वाकर्षण रहता है और इसी कारण ही समय का अस्तित्व प्रकट होता है तो आज हम अपने इस लेख में इसी पर चर्चा कर रहे है तो आइए जानते हैं। 

What is time and is it really imaginary

आध्यात्मिक तौर पर मापदंड होने के कारण समय काल्पनिक है और कुछ भी नहीं है जबकि ब्रह्मांड में समय नाम की कोई चीज उपलब्ध नहीं है जबकि वैज्ञानिक कहते हैं कि सृष्टि का जन्म हुआ उसको 13.6 खरब साल हुए है मगर यह गणना हम पृथ्वी पर आधारित होकर करते हैं इसलिए हमें 13 पॉइंट 6 खबर साल दिखाई देते हैं अगर हम गुरु ग्रह पर जाए तो, पृथ्वी के 12 साल के करीब बृहस्पति ग्रह का एक वर्ष रहता है तो क्या हम वहां से इस बात को कह सकते हैं कि सृष्टि का जन्म हुआ 13 पॉइंट 6 खरब साल हुएजी नहीं इस बात को हम नहीं कह सकते हैं

What is time and is it really imaginary

ऐसा ही दूसरे ग्रह पर भी होता है जिस ग्रह का द्रव्यमान पृथ्वी से कम है वहां पर वह गणना बढ़ जाती है और जहां पर पृथ्वी से अधिक द्रव्यमान है वहां पर यह गणना कम भी हो जाएगी। तो ऐसे कई तारे हमारे ब्रह्मांड में है जो सूर्य से भी लाखों गुना अधिक बड़े हैं जहां पर एक साल का अर्थ है पृथ्वी के 10000000 साल तो क्या हम इस बात को स्वीकार कर सकते हैं कि सृष्टि का जनम 13 पॉइंट 6 खरब साल पहले हुआ था इसलिए समय सापेक्ष है और जो चीज सापेक्ष रहती है स्मरण रखें वह सभी चीजें काल्पनिक ही होती है इसलिए समय भी काल्पनिक है। 

What is time and is it really imaginary

Share this story