Samachar Nama
×

क्या होता है स्वस्तिक, जानें इसके महत्व और फायदें 

What is swastika know its importance and benefits

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में कई ऐसे निशान और चिह्न है जिन्हें शुभ व पवित्र माना जाता है इन्हीं में से एक है स्वस्तिक का निशान, जो शुभता का भी प्र​तीक कहा जाता है नए घर या नई कार पर ये अपना निशान छोड़ जाता है इसे सतिया भी कहा जाता है स्वस्तिक को गौरी पुत्र श्री गणेश का प्रतीक भी माना जाता है

What is swastika know its importance and benefits

इस चिह्न के प्रति लोगों की गहरी आस्था और विश्वास है मान्यता है कि इस शुभ चिह्न के होने से घर परिवार में सकारात्मकता बनी रहती है और नकारात्मकता दूर हो जाती है तो आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

What is swastika know its importance and benefits

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण ये चारों दिशाओं को सम्बोधित करता है ये चिह्न वास्तव में अग्नि, इंद्र, वरुण और सोम की ओर इशारा करता है ये चारों दिशाओं के अधिपति देवता माने जाते हैं इन सभी देवताओं की आराधना के लिए स्वस्तिक का चिह्न उपयोग में लाया जाता है इसमें उपलब्ध चारों रेखाएं चारों वेदों को दर्शाती है जो ऋग्, यजु, साम और अथर्व वेद हैं वही स्वस्तिक का निशान सब दिशा से समान रूप से दिखाई देने के कारण इसे घर के वास्तु के लिए लाभकारी माना जाता है इस चिह्न को घर के मुख्य द्वार पर बनाना अति शुभ होता है धार्मिक तौर पर धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए चांदी में नवरत्न लगाकर पूर्वी दिशा में रखना चाहिए इससे माता की कृपा प्राप्त होती है

What is swastika know its importance and benefits

स्वस्तिक के चिह्न को कारोबार के लिए भी बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है मान्यता है कि किसी विद्वान द्वारा बनाया गया स्वस्तिक अगर घर या कारोबार की उत्तर दिशा में स्थापित कर दिया जाए तो कारोबार में दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होती है सेहत व धन प्राप्ति के लिए भी यह चिह्न  फलदायी माना जाता है रात को सोने से पहले अगर तकिए पर अपनी तर्जनी से स्वस्तिक का निशान बनाया जाए तो जातक को कभी कोई बुरा सपना नहीं आता है और व्यक्ति जीवन में जरूरी प्रभाव को भी महसूस कर सकता है मान्यता है कि स्वस्तिक का निशान सकारात्मकता का संचार करता है और समस्याओं व नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा दिलाता है। 

What is swastika know its importance and benefits

Share this story