Samachar Nama
×

क्या होती है मानस पूजा, सनातन धर्म में क्यों है जरूरी 

Puja path Know what is manas puja

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में ईश्वर साधना को सर्वोत्तम बताया गया है वही शास्त्रों में पूजा पाठ के कई प्रकार है लेकिन इन सभी में सभी उत्तम मानस पूजा को माना गया है। धार्मिक ग्रंथों और पुराणों के अनुसार मानस पूजा सबसे अच्छी विधि मानी जाती है। इस पूजा विधि से ईश्वन की वंदना करने से वे जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं, और भक्तों पर अपनी कृपा बनाएं रखते हैं। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा मानस पूजा की विधि और इसके महत्व के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते है। 

Puja path Know what is manas puja 

शास्त्र अनुसार किसी भी पूजा पाठ में आप कितनी भी सामग्री अर्पित कर लें और कितना भी जाप ध्यान करें लेकिन अगर आपने मन और भाव से पूजा नहीं की है तो उसका फल आपको प्राप्त नहीं होगा कहा गया है कि ईश्वर भाव के भूखे होते हैं भौतिक वस्तुओं के नहीं ऐसे में मानव पूजा में प्रभु की आराधना व साधना भावना से की जाती है मानव पूजा में भक्त अपने इष्टदेव को श्रद्धा और भक्ति अर्पित करते है। मानव पूजा में भक्त की सच्ची श्रद्धा और भक्ति की जरूरत पड़ती है

Puja path Know what is manas puja 

इस पूजा में भक्त अपने इष्टदेव को मन ही मन स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान करता है उन्हें मोतियों और मणियों की माला अर्पित करता है भावना से गंगाजल से ईश्वर को स्नान कराता है और अलौकिक आभूषण अर्पित कर वसत्र समर्पित करता है सुगन्धि का अनुलेपन करता है इष्टदेव को स्वर्ण कमल अर्पित करता है

Puja path Know what is manas puja 

इसके बाद अमृत के समान नैवेद्य और धूप दीपक समर्पित किया जाता है और तीनों लोकों में उपस्थित सभी पूजा योग्य वस्तुओं को ईश्वर को समर्पित किया जाता है इस तरह बिना किसी भौतिक वस्तु के मानस पूजा को संपन्न किया जाता है ठीक इसी तरह भगवान से भक्त मन ही मन पूजा में होने वाली गलतियों के लिए क्षमा मांगता है इस पूजा से ईश्वर जल्द प्रसन्न होकर भक्तों के कष्टों का निवारण कर देते हैं। 

Puja path Know what is manas puja 

Share this story