Samachar Nama
×

क्या होता है कल्पवास और कैसे हुई इसकी शुरुआत

what is kalpvas importance and its significance

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में ईश्वर आराधना व उपासना के कई तरीके और नियम बताए गए है जिसमें एक तरीका कल्पवास को भी माना जाता है परमात्मा का आशीष पाने का यह बेहद प्राचीन मार्ग है जिसमें अनेक नियमों का पालन करना होता है कल्पवास एक तरह की तपस्या के समान होता है जिसमें संयम, नियम के साथ अल्पाहार, भूमि पर शयन, शुद्ध मन, वचन बेहद जरूरी माना जाता है। 

what is kalpvas importance and its significance 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कल्पवास करने से साधक को इच्छित फल की प्राप्ति तो होती ही है साथ ही साथ उसे जन्म जन्मांतर के बंधनों से भी मुक्ति मिल जाती है, अगर आप कल्पवास के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आज का हमारा ये लेख आपको पूरा पढ़ना होगा। 

what is kalpvas importance and its significance 

कल्पवास का अर्थ और इसका आरंभ—
आध्यात्मिक तौर पर कल्पवास का अर्थ होता है संगम के तट पर निवास कर वेदाध्ययन और ध्यान करना। प्रयाग, कुंभ मेले में कल्पवास करने का अधिक महत्व होता है आपको बता दें कि कल्पवास पौष मास के 11वें दिन से माघ मास के 12वें दिन तक चलता है। शास्त्रों की मानें तो कल्पवास की परंपरा बहुत प्राचीन है जब प्रयाग ऋषियों मुनियों की तपोस्थली थी और गंगा जमुना के आस पास चारों ओर केवल जंगल था उस वक्त ऋषियों ने गृहस्थों के लिए कल्पवास का विधान बनाया गया।

what is kalpvas importance and its significance 

इस दौरान गृहस्थों को अल्पकाल के लिए शिक्षा और दीक्षा प्रदान की जाती थी। शास्त्रों में वैसे तो कल्पवास के लिए कोई आयु निधारित नहीं की गई है लेकिन सभी जिम्मेदारियों को पूरा कर चुके लोग कल्पवास कर सकते है माना जाता है कि जो लोग जिम्मेदारियों से बंधे रहते है कल्पवास में भी उनका मन घर परिवार और मोह माया से जुड़ा रहता है ऐसे में वे आत्मनियंत्रण ठीक से नहीं कर पाते है। 

what is kalpvas importance and its significance 

Share this story