Samachar Nama
×

क्या है सात मुखी रुद्राक्ष धारण करने के फायदें और महत्व

Importance and benefit of seven mukhi rudraksha

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म शास्त्रों में रुद्राक्ष को बहुत ही शुभ और पूजनीय माना जाता है मान्यता है कि इसमें भगवान शिव का वास होता है इसकी पूजा कर धारण करने से कई तरह की समस्याओं का हल हो जाता है और खुशहाली का आगमन होता है शिव में आस्था रखने वालों के लिए रुद्राक्ष अहम होती है

Importance and benefit of seven mukhi rudraksha

वैसे तो रुद्राक्ष कई प्रकार के होते हैं इन्हीं में से एक है सात मुखी रुद्राक्ष, इस रुद्राक्ष को विधिवत तरीके से धारण करने से जीवन की समस्याओं से राहत मिलती है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा सात मुखी रुद्राक्ष को धारण करने की सही विधि बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

Importance and benefit of seven mukhi rudraksha

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रुद्राक्ष में जहां भोलेनाथ का वास होता है वही इसे महालक्ष्मी जी का भी स्वरूप माना जाता है महाशिव पुराण में कहा गया है कि इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले जातक से शनि ग्रह की शुभ दृष्टि और विशेष कृपा व आशीर्वाद बना रहता है धन से जुड़ी परेशानियां भी दूर हो जाती है यह रुद्राक्ष आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करता है। 

Importance and benefit of seven mukhi rudraksha

रुद्राक्ष धारण करने की विधि—
ज्योतिष अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में शनि कमजोर हो या फिर अस्त हो तो सात मुखी रुद्राक्ष को धारण करना लाभदायक होता है वैदिक ज्योतिष के अनुसार सात मुखी रुद्राक्ष के स्वामी शनि है इसी कारण सत मुखी रुद्राक्ष धारक करने के बाद जातक को धन, वैभव, सफलता की प्राप्ति होती है

Importance and benefit of seven mukhi rudraksha

इसे धारण करने के बाद व्यक्ति की धन की स्थिति मजबूत हो जाती है और ऐशोआराम से जीवन व्यतीत होता है शनि ग्रह का आशीर्वाद उसको वैभवशाली जीवन जीने के लिए मदद करता है मकर और कुंभ राशि के जातको के लिए यह सात मुखी रुद्राक्ष बहुत ही लाभकारी होता है इस रुद्राक्ष को सोमवार के दिन धारण करना लाभकारी माना जाता है इसे धारण करने से पहले ज्योतिषीय सलाह जरूर लेनी चाहिए तभी इसका फल मिलता है। 

Importance and benefit of seven mukhi rudraksha

Share this story