Samachar Nama
×

चाहते हैं चंद्रदोष से छुटकारा, तो करें इन मंत्रों का जाप

Chant these mantras on Monday to get rid of Chandra dosh

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म और शास्त्रों में ग्रह ज्योतिष को विशेष माना जाता है वही सोमवार का दिन शिव को समर्पित हैं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार को शिव और मां आदिशक्ति की पूजा आराधना करने से जातक की सभी मनोकामना पूरी हो जाती है साथ ही चंद्रमा भी मजबूत होता है ज्योतिष की मानें तो चंद्रमा मन का कारक है अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो जातक को मानसिक पीड़ा होती है

Chant these mantras on Monday to get rid of Chandra dosh 

जातक का मन हमेशा अशांत रहता है और व्यक्ति का किसी भी काम में मन नहीं लगता है इसके लिए चंद्रमा का मजबूत रहना जरूरी है अगर आपकी कुंडली में भी चंद्रमा कमजोर है तो सोमवार के दिन या फिर किसी भी दिन आप चंद्रमा कवच समेत इन मंत्रों का जाप कर सकते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं चंद्र कवच और मंत्र जाप।  

Chant these mantras on Monday to get rid of Chandra dosh 

श्री चंद्र कवच—

श्रीचंद्रकवचस्तोत्रमंत्रस्य गौतम ऋषिः । अनुष्टुप् छंदः।

चंद्रो देवता। चन्द्रप्रीत्यर्थं जपे विनियोगः ।

समं चतुर्भुजं वन्दे केयूरमुकुटोज्ज्वलम् ।

वासुदेवस्य नयनं शंकरस्य च भूषणम् ॥ १ ॥

एवं ध्यात्वा जपेन्नित्यं शशिनः कवचं शुभम् ।

शशी पातु शिरोदेशं भालं पातु कलानिधिः ॥ २ ॥

चक्षुषी चन्द्रमाः पातु श्रुती पातु निशापतिः ।

प्राणं क्षपाकरः पातु मुखं कुमुदबांधवः ॥ ३ ॥

पातु कण्ठं च मे सोमः स्कंधौ जैवा तृकस्तथा ।

करौ सुधाकरः पातु वक्षः पातु निशाकरः ॥ ४ ॥

हृदयं पातु मे चंद्रो नाभिं शंकरभूषणः ।

मध्यं पातु सुरश्रेष्ठः कटिं पातु सुधाकरः ॥ ५ ॥

ऊरू तारापतिः पातु मृगांको जानुनी सदा

अब्धिजः पातु मे जंघे पातु पादौ विधुः सदा ॥ ६ ॥

सर्वाण्यन्यानि चांगानि पातु चन्द्रोSखिलं वपुः ।

एतद्धि कवचं दिव्यं भुक्ति मुक्ति प्रदायकम् ॥

यः पठेच्छरुणुयाद्वापि सर्वत्र विजयी भवेत् ॥ ७ ॥

॥ इति श्रीब्रह्मयामले चंद्रकवचं संपूर्णम् ॥

Chant these mantras on Monday to get rid of Chandra dosh 

चंद्र मंत्र जाप—

ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।

ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:।

ॐ श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:।

चंद्रमा का बीज मंत्र

ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:।।

चंद्रमा का वैदिक मंत्र—

ॐ इमं देवा असपत्न सुवध्वं महते क्षत्राय महते

ज्यैष्ठयाय महते जानराज्यायेनद्रस्येन्द्रियाय।

इमममुष्य पुत्रममुष्यै पुत्रमस्यै विश

एष वोमी राजा सोमोस्मांक ब्राह्मणाना राजा।।

शिव मंत्र—

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्‌।

उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।

मान्यता है कि इस मंत्र के जाप से कृपाचार्य ने मृत्यु को भी जीत लिया है अत: यह मंत्र बहुत प्रभावशाली है खासकर दुख, संकट और घातक बीमारी के समय महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें। 

Chant these mantras on Monday to get rid of Chandra dosh 

Share this story